बाहर का खाना खाने पर बदले गये मतदाता कर्मी
दरभंगा : मुरैठा पंचायत में गुरुवार को दिन के करीब दो बजे मतदान केंद्र संख्या 94 के मतदान कर्मियों को मतदान प्रक्रिया रोककर प्रत्याशी विशेष के घर का भोजन करना महंगा पड़ा़ बताया गया कि आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए उक्त मतदान कर्मी मतदान रोककर एक प्रत्याशी विशेष के घर से आए खाना खा रहे थे़
मौके पर दूसरे प्रत्याशी वहां आ धमके़ उन्हाेंने वहां से प्रेक्षक अरुण सेखरी को इसकी शकायत कर दी़ इसके बाद प्रेक्षक ने तत्काल प्रभाव से वहां पदस्थापित सभी मतदान कर्मियों को बदलकर रिजर्व में बैठे दूसरे कर्मियों को मतदान कार्य में लगाया़ बीडीओ रागिणी ने इसकी पुष्टि की है.