18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतंत्र के महायज्ञ में शामिल होने को सुबह से ही दिखा उत्साह

लोकतंत्र के महायज्ञ में शामिल होने को सुबह से ही दिखा उत्साह जाले विधानसभा ::::::::::पोलिंग बूथ लाइव ::::प्रतिनिधि, जाले : सूर्य की लालिमा निकलने के साथ ही लोगों में वोट के प्रति उत्साह दिखने लगा. लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी भूमिका देने को लेकर तैयार होकर वोटर मतदान केन्द्र की ओर निकलने लगे. हाथ में […]

लोकतंत्र के महायज्ञ में शामिल होने को सुबह से ही दिखा उत्साह जाले विधानसभा ::::::::::पोलिंग बूथ लाइव ::::प्रतिनिधि, जाले : सूर्य की लालिमा निकलने के साथ ही लोगों में वोट के प्रति उत्साह दिखने लगा. लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी भूमिका देने को लेकर तैयार होकर वोटर मतदान केन्द्र की ओर निकलने लगे. हाथ में वोटर आइ कार्ड और चेहरे पर खुशी के भाव. बूढे, जवान, महिला, पुरुष सभी अपने-अपने बूथ की ओर जा रहे थे. दरभंगा जिला का यह विधानसभा क्षेत्र मधुबनी एवं मुजफ्फरपुर जिले की सीमा से सटा हुआ है. इस विधानसभा क्षेत्र में पांच बूथों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया था. इसमें बसंत कतरौल पंचायत का बूथ नंबर 41, 41 (क), 42 एवं 43 नंबर बूथ है. आदर्श मतदान केन्द्रों पर भीड़ नाम की कोई चीज नहीं दिखी. सुविधा के नाम पर महज फर्स्ट एड की व्यवस्था थी. आठ दस कुर्सिंया लगायी गयी थी. पेयजल का कोई इंतजाम नहीं था. वसंत मध्य विद्यालय पर पहली बार मतदान करने आयी प्रदीप झा की पुत्री रुबी कुमारी ने बताया कि पहली बार मतदान करना बहुत अच्छा लगा़ आर्दश मतदान केन्द्र के संबंध में पूछे जाने पर उसके साथ आयी उसकी तीन सहेली खुशबू,जूली एवं अन्नु कुमारी जो दूसरी बार मतदान कर रही थी ने बताया कि पूर्व की भांति ही मतदान केन्द्र दिख रहा है, अन्तर बस इतना ही है कि पहले शामियाना एवं कुर्सियों की व्यवस्था मतदान केन्द्र पर नहीं था़ इस बार दस कुर्सियां लगी हुई है़ हालांकि बूथ नंबर 144 मध्य विद्यालय कमतौल आदर्श मतदान केन्द्र पर बढ़िया व्यवस्था दिखी. टेंट में पंखा लगाये गये थे. कालीन बिछी हुई थी. पेजयल के भी इंतजाम थे. मां मरछिया देवी के साथ वोट गिराने आयी सुनयना देवी कहती है कि पहली बार इस तरह की व्यवस्था बूथ पर देखे हैं. जाले विधानसभा क्षेत्र के सभी 268 मतदान केन्द्रों पर पारा मिलिट्री फोर्स के अलावा बीएमपी एवं बिहार पुलिस के जवान मौजूद थे. धूप की गर्मी बढ़ने के साथ ही वोटिंग का चढ़ा पाराजैसे-जैसे धूप की गर्मी तेज हो रही थी वोटिंग का पारा भी चढ़ता जा रहा था. सुबह सात से मतदान शुरू हुआ. आठ बजे तक करीब छह प्रतिशत मतदान हुए. जबकि नौ बजे में करीब पंद्रह एवं दस बजे में 20 प्रतिशत के आंकड़े को पार कर गया. दिन के एक बजे तक करीब 39 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाल दिये. हालांकि इसके बाद मतदान की रफ्तार थोड़ा धीमा पड़ गया. फिर तीन बजे के बाद इसने रफ्तार बढ़ी और संध्या पांच बजे तक बूथों पर कतार में मतदाता दिखे. तीन घंटे पीछे चल रही थी इवीएम घड़ी की सुई मतदान को लेकर बूथों पर भेजे गये इवीएम में टाइमिंग सही नहीं दिखा रहा था. बूथ संख्या 166 पर सुबह सात बजे के बदले इवीएम में 5 बजकर 49 मिनट बता रहा था. यही स्थिति बूथ नंबर 162 की थी. इवीएम में जो समय दिख रहा था वह तीन घंटे पहले का बता रहा था. बूथ संख्या 150,151 एवं 152 अहियारी गोट में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें दिखी. सड़क पर दिखी शांतिसड़कों पर पूरी तरह शांति दिखी. सरपट दौड़ी गाड़ियां और वाहनों के कानफोड़ू आवाज बहुत कम ही सुनाई पड़े. सिर्फ और सिर्फ प्रशासन की गाड़ियां ही दौड़ रही थी जो चुनाव कार्य में लगे हुए थे. कई स्थानों पर पर बच्चों ने सड़क को खेल का मैदान बना लिया था. क्रिकेट खेल रहे थे. यही हाल दुकानों का रहा. इक्के दूक्के दुकान ही खुले दिखाई पड़े. अधिकांश दुकानों में सुबह से ही ताला झूलता रहा. :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::जज्बामतदान केन्द्र संख्या 51 पर नब्बे वर्षीय महेन्द्र साह को उसके पोते ने ठेला पर बैठाकर वोट गिराने के लिए लाया. उनके हाथ में वोटर आइकार्ड भी था. वे बहुत खुश थे. बोले नेहरू जी के जमाने से ही वोट गिराते आ रहे हैं.जुनूनपहली बार वोट गिराने से उत्साहित रुबी ने कहा कि बहुत अच्छा लगा. उसे प्रमाण पत्र भी मिला है. इसे वह संजो कर रखेगी.एक वोट खुद के लिए ::::::::::जीवेश कुमार (भाजपा) प्रत्याशी लोकतंत्र का महापर्व है. इसमें प्रत्येक मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. उन्होंने जाले की जनता मेरे साथ है. मैं जीतूंगाऋषि मिश्रा (जदयू)लोकतंत्र में मतदाताओं ने जमकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. एनडीए की हार और महागंठबंधन की जीत सुनिश्चित है. सुधीर साह (भाकपा)त्रिकोणात्मक मुकाबला है. मैं गरीब गुरुबे मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने भाकपा को वोट देकर हमें अनुग्रहित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें