एपीएम थाना क्षेत्र के 11 बूथ नक्सल प्रभावित, अर्द्धसैनिक बल तैनात
हायाघाट : विधानसभा चुनाव को लेकर पांच नवम्बर को होने वाले अंतिम चरण के मतदान के लिए हायाघाट प्रखंड के सभी बूथों पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गयी है़ एपीएम थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के 11 बूथों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है़
जिसमें बुथ संख्या 44 बुनियादी विद्यालय श्रीरामपुर, बूथ संख्या 45 प्राथमिक विद्यालय परमानन्दपुर, बुथ संख्या 46-47 उत्क्रमित मध्य विद्यालय हवासा, बूथ संख्या 48 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलिया, बूथ संख्या 49 अनुसूचित दरवाजा डुमरी, बुथ संख्या 50 समुदायिक भवन नवकाटोल, बुथ संख्या 51 उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनोरथा, बूथ संख्या 52 उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशनपुर, बूथ संख्या 53-54 मध्य विद्यालय बसहा नक्सल प्रभावित है़
शांतिपूर्ण मतदान के लिए इन सभी बूथों पर दस-दस बीएसएफ के जवानों की तैनाती की गयी है. वहीं हायाघाट थानाध्यक्ष कौशल कुमार के मुताबिक बुथ संख्या 19 सझौति, बूथ संख्या 20 खर्रा, बूथ संख्या 194 साधुपुर नक्सल प्रभावित बूथ है़ जहां अर्द्ध सैनिक बलों को लगाया गया है़