पीएम आज करेंगे जनसभा को संबोधित जिले भर से जुटेंगे समर्थकपीएम पद संभालने के बाद पहली बार होंगे जिलावासियों के सामने
दरभंगा: प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार नरेंद्र मोदी का दरभंगा आगमन हो रहा है. वे 2 नवंबर को राज मैदान में जनसभा में जिलावासियों के सामने होंगे. इसको लेकर जिले के लोगों का उत्साह छलक रहा है. लोग बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं. विशेषकर युवाओं में खास उत्साह दिख रहा है. इसमें जुटनेवाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है.
पूरे आयोजन स्थल की किलाबंदी कर दी है. वहीं शहर की यातायात व्यवस्था को भी इस नजरिये से परिवर्तित कर दिया गया है. श्री मोदी की जनसभा को लेकर भाजपाइयों व राजग के घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने भी खूब प्रचार-प्रसार किया है.
राजनीतिक दल के कार्यकर्ता दोपहर दो बजे श्री मोदी की सभा होने का आमंत्रण आमजन को दे रहे है़ राज मैदान में प्रधानमंत्री के लिए बने नये मंच से श्री मोदी गरजेंगे. एक प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सुन चुके लोग इस पद पर आसीन होने के बाद प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार सोमवार को सुनेंगे.