दरभंगा : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को डीएमसीएच के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महागंठबंधन ने दबे-कुचलों के विकास के सपनों को कुचल दिया. इस विधानसभा चुनाव में ऐसे गरीबों की आवाज वोट बनकर उभरेगी. कांग्रेस के प्रत्यक्ष शासनकाल के बाद 25 वर्षों तक लालू व नीतीश ने यहां शासन किया, लेकिन विकास के नाम पर सब्जबाग दिखाने के अलावा कुछ भी नहीं किया.
लगातार सूबे को लूटने में ही लगे रहे. शहरी विधानसभा क्षेत्र के राजग समर्थित भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगी के पक्ष में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि जो नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस तथा जंगलराज को लेकर राजद को लगातार कटघरे में खड़ा करते रहे, वे कुर्सी की भूख में इस कदर अंधे हो गये कि उसी भ्रष्ट कांग्रेस व राजद से जा मिले.
उन्हें बिहार की कोई चिंता नहीं है. बस कुर्सी की फिक्र है. कोई भी स्वाभिमानी बिहारी कांग्रेस के साथ नहीं जा सकता. जिस समय एक चाय बेचेनवाले नरेंद्र मोदी को राजग ने अपना प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाया तो सभी उपहास उड़ा रहे थे. लेकिन लोकसभा के चुनाव में विकास के प्रति समर्पित नागरिकों ने इनलोगों के अहंकार को तोड़ दिया.
दरअसल नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री फूटी आंख नहीं सुहाते. इन्हें ऐसी अदावत सी हो गयी है कि जिसके विरोध के फलस्वरूप राज्य की जनता ने भाजपा के साथ उन्हें गद्दी पर बिठाया, उसी लालू प्रसाद के साथ जा मिले. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी यानि समृद्धि चाहिए तो एनडीए की सरकार बनानी होगी.
समृद्धि लालटेन या तीर के साथ नहीं आती. वह कमल पर आरूढ़ होकर ही आती है. मौके पर आदित्य नारायण चौधरी मन्ना के संचालन में भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगी ने क्षेत्र में किये विकास का हवाला देते हुए कहा कि जो कुछ समस्याएं आज दिख रही है, वे तमाम समस्याएं मौजूदा प्रदेश सरकार के विकास विरोधी रवैये का परिणाम है. इस अवसर पर राजस्थान के रामचंद्र चौरसिया सहित कई अन्य वक्ताओं ने भी विचार रखे. इसमें रेखा झा, मीना झा, विनीत कुमार वर्मा सहित अन्य मौजूद थे.