दरभंगा : भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि तीन चरणों के चुनाव में वोटरों ने भाजपा को नकार दिया है. परिवर्तन के दावों की हवा मतगणना के दिन निकल जायेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा आरएसएस के एजेंडे को घर-घर फैलाकर लोगों के मन में नफरत बांट रही है.
दीपंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री सारे काम-काज छोड़कर बिहार के चुनाव में गली-गली पहुंच रहे हैं, लेकिन बढ़ती महंगाई उनके काबू में नहीं आ रही. कालाधन को देश में लाने की बात भूल कर गोमांस के मुद्दे में जनता को उलझाने का प्रयास चल रहा है.