राजद प्रत्याशी ने पदयात्रा कर लोगों से मांगा वोट
दरभंगा : महागठबंधन प्रत्याशी ओमप्रकाश खेड़िया ने शहर के राजकुमार गंज, बंगाली टोला, जीएन गंज एवं बलभद्रपुर आदि स्थानों का पैदल भ्रमण कर मतदाताओं से राजद के पक्ष में मतदान कर पुन: एकबार नीतीश कुमार कोे बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर आसीन करने की अपील की. मौके पर शत्रुधन यादव, मो.निजाम, शिवा यादव,अफताब, प्रदीप शर्मा, सोनु वर्मा, विनोद खण्डेवाल, सुनील जजोदिया,विक्रांत,बैजुनाथ झा एवं सुमन जी झा आदि शामिल थे.
जदयू प्रत्याशी गामी ने चलाया जनसंपर्क अभियान दरभंगा. हायाघाट से महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी अमरनाथ गामी ने दर्जनों गांवो का दौरा कर लोगों को अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. श्री गामी ने बसहा, मिर्जापुर, माखनपुर, गिरधरपुर, नवकाटोल, हरिहरपुर, मधुपट्टी, सहोड़ा सहित दर्जनों गांव का दौरा किया. इस दौरान श्री गामी ने कहा कि वे अपने पिछले पांच साल के कार्यकाल में हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा दिया.
पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामचन्द्र मुखिया, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष देवकांत राय, जदयू के जिला महासचिव रविन्द्र कुमार यादव, दरभंगा जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष राम पुकार चौधरी, मुखिया राज कुमार चौधरी, मुखिया विजय पासवान, जदयू नेता मो़ शमशद आलम, गणेश चौधरी, प्रकाश राय, गुलाब शाहिद, संतोष कुमार पासवान, विनय कुमार पासवान, विनोद यादव, जीवछ यादव, पूर्व मुखिया सुभाष चन्द्र चौधरी, राम प्रकाश राम, जागेश्वर राम, घनश्याम चौधरी, अरूण शंकर चौधरी, शफदर आलम, योगी राय, शमशाद रिजवी, पप्पू सिंह आदि उनके साथ थे.
जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार ने वोटरों से की अपीलदरभंगा. बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार अजीत कुमार ने बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के नयाम, छतौना, सिनुआर आदि गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने नौजवानों, किसानों एवं छात्रों के सुंदर भविष्य के लिए पप्पू यादव के हाथों को मजबूत करने का आग्रह किया.उनके साथ कंतू यादव, शिकारी सहनी, संतोष यादव, रंगा बॉस, राज कुमार चौपाल, गिरिधारी सिंह, ब्रजेश कुंवर, पप्पू यादव आदि थे.