दरभंगा : बहादुरपुर थाना की पुलिस ने पड़ोस में रहनेवाली मासूम पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करनेवाले विधि विरुद्ध किशोर को गिरफ्त में ले लिया. 27 अक्टूबर को किशोर अपने पड़ोस में रहनेवाली बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था. मामले को लेकर पिता ने थाना में मामला दर्ज करवाया था.
जानकारी के अनुसार बहादुरपुर थाना क्षेत्र में एक मकान के दो पार्ट में पीड़िता तथा आरोपित के परिजन अलग-अलग रहते हैं. किशोर बहला-फुसलाकर बच्ची के साथ गलत हड़कत करना चाह रहा था. उसके रोने के बाद सह सफल नहीं हो सका. मामले को लेकर दोनों ओर से बैठकर निपटारे की बात भी की गयी. इसके उपरांत पीड़िता के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करवायी. आरोपित कमतौल थाना क्षेत्र का रहनेवाला बताया जाता है. आरोपित को रिमांड होम भेजा जायेगा.