दरभंगाः भाकपा माले की ओर से पटना के गांधी मैदान में 30 अक्तूबर को आहूत खबरदार रैली की तैयारी व प्रचार एवं जनसंपर्क के लिए सोमवार को पोलो मैदान से खबरदार रथ निकाला गया. रथ रवाना होते समय मैदान पर माले नेता आरके सहनी, लक्ष्मी पासवान, नंद लाल ठाकुर, नेयाज अहमद आदि उपस्थित थे. मौके पर बैद्यनाथ यादव ने बताया कि सत्य नारायण मुखिया, विश्वनाथ पासवान, राम बहादुर दास, जमालुद्दीन आदि के नेतृत्व में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया जा रहा है.
यहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आरके सहनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की पटना रैली राजनीतिक व वैचारिक तौर पर फ्लॉप साबित हुई है. नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस से अलग किसी आर्थिक नीति की घोषणा नहीं कर सिर्फ भावनात्मक बातें बोलकर दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यकों को ठगने का काम किया है. श्री यादव ने कहा, पटना बम बलास्ट से हमारा जनाधार डरने वाला
नहीं है. खबरदार रैली को अभूतपूर्व सफलता मिलेगी.
प्रचार रथ पर प्रिंस कुमार, इम्तेयाज, रवींद्र कुमार आदि मौजूद थे. 29 अक्टूबर को रैली के लिए जत्था रवाना होगा.