दरभंगा : दीपावली में दो सप्ताह से भी कम दिन बचे हैं. लेकिन इस पर्व पर साफ सफाई को लेकर अब तक नगर निगम की बैठक भी नहीं हुई है. नगर आयुक्त से लेकर निगम के सभी अधिकारी एवं स्थायी सफाई कर्मी चुनावी कार्य में लगे हैं. ऐसी स्थिति मेें संविदा पर कार्यरत सफाई कर्मियों पर ही शहर की सफाई व्यवस्था है. जानकारी के अनुसार पूर्व के वर्षों में दुर्गापूजा की प्रतिमा विसर्जन के बाद से ही दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर घाटों की सफाई का काम शुरू हो जाता था.
दीपावली से पूर्व सामान्य दिनों से दो गुणा अधिक कचरा प्रतिदिन निकलता है. पूर्व में दो सप्ताह पूर्व से सफाई अभियान शुरू होने पर भी दीपावली के दिन तक कचरा उठाव किया जाता था. नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह को चुनाव मेें वाहन कोषांग एवं वज्रगृह के वरीय प्रभारी का दायित्व मिला है. इसके कारण वे दिन भर उसी कार्य में व्यस्त रहते हैं.
इसके अलावा निगम के जिन अधिकारियों एवं कर्मियों को चुनावी ड्यूटी मिली है, वे लोग भी प्रशिक्षण एवं अन्य कार्य में लगे हैं. इस बाबत पूछे जाने पर नगर आयुक्त श्री सिंह ने बताया कि 28 अक्टूबर को दीपावली एवं छठ पर्व पर सफाई को लेकर बैठक बुलायी गयी है. बैठक के बाद सभी जोन प्रभारी एवं वार्ड जमादारों को इस मुतल्लिक जिम्मेवारी दी जायेगी.