10 हजार शिक्षकों का वेतन अधर में वेतन निर्धारण पर विभाग की लुंज पुंज स्थितिपूजा पूर्व वेतन भुगतान में संदेहविभाग के कड़े रुख का भी नहीं है असरप्रतिनिधि, दरभंगा. विभाग के कड़े आदेश के बावजूद जिले के 10 हजार शिक्षकों को पूजा पूर्व वेतन निर्धारण एवं वेतन भुगतान नहीं होने से शिक्षकों में आक्रोश बढ़ रहा है. प्रखंड से लेकर जिला कार्यालय तक इस मुद्दे पर जिस प्रकार लुंज पुंज स्थिति बनी हुई है. ऐसे में जुलाई 2015 से ही वेतन भुगतान नहीं होने के कारण आर्थिक तंगी झेल रहे शिक्षकों का आक्रोश फूट पड़े कहा नहीं जा सकता. वेतन निर्धारण को लेकर मूल सेवा पुस्तिका सहित कई तरह के अड़ंगा लगाने की वजह से शिक्षक नेताओं ने भी शिक्षकों को गोलबंदी कर विभागीय आदेश के अनुपालन में आरपार की लड़ाई लड़ने को तैयार रहने को कह रहे हैं. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शंभू यादव नियोजित शिक्षक संघ के जिला सचिव सौरभ कुमार सिंह तथा प्रारंभिक शिक्षक संघ के गोप गुट के जिला सचिव नंदन कुमार सिंह का कहना है कि जब वेतन निर्धारण प्रपत्र पर बीइओ वेतन को सत्यापित कर हस्ताक्षर कर रहे हैं तो ऐसे में जिला शिक्षा पदाधिकारी स्थापना शाखा को किस तरह का सत्यापन चाहिए, यह बात अब किसी से छिपी नहीं है. ये लोग जिले के 10 हजार शिक्षकों की धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं. शिक्षक एवं पदाधिकारी अभी चुनाव कार्य में व्यस्त हैं. विभाग का भी निर्देश है कि शिक्षकों को अविलंब वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाये तथा पूर्व में भी स्थापना शाखा स्पष्ट कर चुकी है कि अभी सेवापुस्तिका की आवश्यकता नहीं है. ऐसे में फिर से मूल सेवा पुस्तिका को मांग कर शिक्षकों को आगामी दीपावली एवं छठ पर्व के पूर्व भुगतान नहीं पाने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है. स्थापना शाखा एक तरफ बीइओ काे वेतन भुगतान के लिए दबाव बनी, रहा जबकि दूसरी ओर शिक्षकों को वेतन निर्धारित नहीं कि जा रहा है. कृपया इसे बॉक्स मंे डालें3 नवंबर तक नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान का आदेशदरभंगा . नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर प्रखंड कार्यालयों की लुंज पुंज व्यवस्था पर जिला स्थापना शाखा ने कड़ा रुख अपनाया है. स्थापना डीपीओ दिनेश साफी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश जारी कर 3 नवंबर तक वेतन का भुगतान करने को कहा है. उन्होंने ऐसा नहीं होने पर बीइओ को वेतन स्थगित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी है. बताते चलें कि विभाग ने कड़े आदेश देकर नियोजित शिक्षकों के नये वेतन निर्धारण के आधार पर जुलाई 15 से पूजा पूर्व वेतन भुगतान का आदेश दे रखा है तथा नियोजित शिक्षकों के वेतन मद में सर्व शिक्षा एवं जीओबी मद से राशि आवंटित कर दी गयी है. इसके बावजूद वेतन निर्धारण नहीं होने से दुर्गापूजा में वेतन नहीं मिल पाया है. तीन दिनों के अंदर सेवा पुस्तिका व वेतन निर्धारण प्रपत्र तलबदरभंगा. शिक्षा विभाग के जिला स्थापना शाखा ने सभी बीइओ को आदेश जारी कर तीन दिनों के अंदर सेवा पुस्तिका के साथ सभी शिक्षकों का वेतन निर्धारण प्रपत्र जमा करने को कहा है. स्थापना डीपीओ दिनेश साफी ने 23 अक्टूबर को जारी आदेश में कहा है कि सेवा पुस्तिका किसी भी प्रखंड से प्राप्त नहीं होने के कारण वेतन का सत्यापन नहीं हो पा रहा है.
BREAKING NEWS
10 हजार शक्षिकों का वेतन अधर में
10 हजार शिक्षकों का वेतन अधर में वेतन निर्धारण पर विभाग की लुंज पुंज स्थितिपूजा पूर्व वेतन भुगतान में संदेहविभाग के कड़े रुख का भी नहीं है असरप्रतिनिधि, दरभंगा. विभाग के कड़े आदेश के बावजूद जिले के 10 हजार शिक्षकों को पूजा पूर्व वेतन निर्धारण एवं वेतन भुगतान नहीं होने से शिक्षकों में आक्रोश बढ़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement