चेन पुलिंग करते धराया
दरभंगा : सियालदह से जयनगर जा रही 13185 गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन का वैक्यूम खोलने के आरोप में सोमवार को आरपीएफ ने एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया. उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत समस्तीपुर भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के बख्तियारपुर निवासी मधुसूदन चौधरी के पुत्र विश्वजीत चौधरी इस ट्रेन में सवार थे. उसने खजौली में बिना किसी ठोस वजह के चेन खींच कर गाड़ी रोक दी. एसआई अरूण ठाकुर ने बताया कि गाड़ी में सवार स्कॉट पार्टी ने उसे दबोच लिया.