बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त
कुशेश्वरस्थान : थाना क्षेत्र के बेरि चौक पर मुहर्रम की शाम अवैध तरीके से शराब बेचने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. हालांकि धंधेबाज तो फरार हो गये लेकिन बड़ी मात्रा में शराब जब्त करने में पुलिस को सफलता हाथ आयी. जानकारी के मुताबिक डीएसपी सुरेश कुमार के निर्देश पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, एएसआइ देवनाथ शर्मा के साथ बेरि चौक पहुंचे.
वहां मुरारी कम्पोजिट लाइसेंसी शराब दुकान के निकट अवैध तरीके से शराब बेची जा रही थी. पुलिस की भनक लगते ही कारोबारी फरार हो गये. इस क्रम में पुलिस ने 309 बोतल बीयर व 212 बोतल विदेशी शराब जब्त किये. इस मामले में थाना में अज्ञात के खिलाफ 287/15 कांड अंकित किया गया है.