29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतर आया पूरा शहर

सड़क पर उतर आया पूरा शहर श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार रही पूरी रातफोटो. 25परिचय. भीड़ से खचाखच पड़ी सड़कदरभंगा: माता का पट खुलते ही पूरा शहर मानो सड़क पर उतर आया. शहर की सभी सड़कें श्रद्धालुओं की भीड़ से पट गयी. पूजा पंडालों के आस-पास तो चलने तक के लिए जगह नहीं मिल रही […]

सड़क पर उतर आया पूरा शहर श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार रही पूरी रातफोटो. 25परिचय. भीड़ से खचाखच पड़ी सड़कदरभंगा: माता का पट खुलते ही पूरा शहर मानो सड़क पर उतर आया. शहर की सभी सड़कें श्रद्धालुओं की भीड़ से पट गयी. पूजा पंडालों के आस-पास तो चलने तक के लिए जगह नहीं मिल रही थी. दरभंगा टावर, हसनचक, कटहलवाड़ी सहित प्राय: सभी पूजा पंडालों के ईद-गिर्द रेला उमड़ता रहा. जिस आधी रात में सड़कें सूनी पड़ी नजर आती थीं, वे सभी सड़कें भीड़ से गुलजार नजर आ रही थीं. पूजा-पंडालांे से फूटते भक्ति गीतों के स्वर के बीच मेले के उत्साह में बच्चों के कंठ से निकलती किलकारी वातावरण में गजब की मिठास घोल रही थी. महाष्टमी पर भीड़ अधिक होने के आसार को ध्यान में रखते हुए शहर के लोग मंगलवार को ही सड़क पर नजर आने लगे. सनद रहे कि यहां मेला घूमने के लिए गांव से भी लोगों का हुजुम जुटता है. भाड़े की गाड़ी के साथ ही ट्रेन व निजी वाहनों से लोग पहुंचते हैं. आधी रात बाद तक भीड़ एक समान दिखती रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें