मारपीट कर जख्मी करने का आरोप
कमतौल : कमतौल निवासी प्रमोद यादव की पत्नी आरती देवी ने अशोक यादव सहित 5 व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज करवाया है़ आरोप है की शौचालय निर्माण के लिए सामग्री गिरवाया़ जिसे हटाने की बात कह आरोपितों ने 19 अक्टूबर को गाली-गलौज और मारपीट किया़ टेंगारी से वार कर ससुर मोती यादव को जख्मी कर दिया़ परिजनों की मदद से इलाज के लिए एपीएचसी अहिल्यास्थान ले जाया गया़ जहां से डीएमसीएच रेफर किया गया़ थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया छानबीन जारी है़ उचित कारवाई होगी़