अवैध : शराब के साथ स्थानीय पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान पकड़ा. जब्त शराब के साथ गिरफ्तार श्री महतो को आवश्यक कार्रवाई के लिए उत्पाद अधीक्षक कार्यालय भेज दिया. कन्याओं ने निकाली कलश यात्राकेवटी. दुर्गा पूजा समिति केवटी के तत्वावधान में 251 कुंवारी कन्याओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली.
कलश शोभा यात्रा मुख्यालय स्थित पूजा पंडाल से निकलकर रनवे, पुरानी टोला केवटी, बनवारी गांव होते हुए पुन: पूजा पंडाल लौट गयी. वहीं प्रखंड के छतवन, ननौरा, पिंडारूच गांवों में भी पूजा पंडालों में भीड़ उमड़ने लगी है. प्रखंड क्षेत्रों में भक्तिमय वातावरण की गूंज फैलाने लगी है.