दरभंगाः चलती ट्रेन में यात्रियों के ब्रीफकेश से सामान उड़ाने वाले शातिर चोर गिरोह के चार सदस्यों को बुधवार की सुबह जीआरपी ने सवारी गाड़ी से गिरफ्तार कर लिया. इनके निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाले दो स्वर्ण व्यवसायियों को भी गिरफ्तार
किया गया. चोर गिरोह के सदस्यों से 17 हजार नकद, छह मोबाइल, दो घड़ी व सोना-चांदी गलाने के काम में आने वाला 15 पीस कैडमियम रॉड बरामद किया है. इनके पास से ब्रीफकेश का ताला खोलने वाला एक पेचकस भी मिला है. जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर टीम बनाकर जयनगर से समस्तीपुर जा रही 55514 डाउन सवारी गाड़ी में गिरोह का पीछा किया जा रहा था. दरभंगा जंकशन पर शक यकीन में बदलते ही, पुलिस ने इन लोगों को धर दबोचा.
इस गिरोह में समस्तीपुर जिले के वयनी ताजपुर निवासी रामपदार्थ साह के पुत्र राजकुमार साह, डुमरी बेगूसराय के मो कयूम रज्जाक के पुत्र मो जलाल, भूतनाथ समस्तीपुर के स्व. जगतलाल साह के पुत्र जगन्नाथ प्रसाद व धर्मपुर समस्तीपुर के महेश्वर सिंह के पुत्र शंकर सिंह शामिल हैं.
पूछताछ के दौरान चोरी का माल समस्तीपुर के दो स्वर्ण व्यवसायियों के यहां बेचे जाने की जानकारी मिली. इसके आधार पर टीम समस्तीपुर गयी. वहां से समस्तीपुर के स्व. साधु यादव के पुत्र शंकर बंबइया व मुजफ्फरपुर वार्ड 18 के पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.
बताया जाता है यह गिरोह किसी भी तरह के ब्रीफकेश को पेचकस से आसानी से खोल लेता है. नकदी व जेवरात निकाल कर फिर बंद भी कर देता है. घर जाने पर यात्रियों को चोरी की जानकारी मिलती है. काफी दिनों से जीआरपी इस गिरोह के टोह में थी. पुलिस की इस टीम में एएसआइ नंद किशोर सिंह, आरक्षी नरेंद्र कुमार, माधव कुमार, अजय कुमार व विजय कुमार यादव शामिल थे.