दरभंगा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि ने लनामिवि के सात आउटसोर्सिंग कर्मी को चुनावी ड्यूटी से मुक्त करने का निर्देश दिया है. इसका आदेश कार्मिक कोषांग को भेजते हुए तत्काल कार्रवाई करने को कहा है.
मालूम हो कि लनामिवि से चुनाव ड्यूटी से भेजे गये कर्मियों की सूची में सात आउटसोर्सिंग कर्मियों का नाम शामिल कर दिया गया था. मामला संज्ञान मे आने पर उन्हें हटाने का निर्देश जारी किया गया. मालूम हो कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आउटसोर्सिंग कर्मियों को चुनावी ड्यूटी से अलग रखा गया है.