दरभंगा : शिव व शक्ति उपासक मिथिला की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में मशहूर इस जिला में शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा की आराधना विधि-विधानपूर्वक होती है. इस अनुष्ठान को बड़े ही धूमधाम से क्षेत्रवासी पूर्ण करते हैं. साज-सज्जा के प्रति पूजा समितियां विशेष गंभीर रहती हैं. यही वजह है कि श्रद्धालुओं को प्रति वर्ष कुछ अलग नाजारा देखने के लिए मिलता है.
इस कड़ी में कई पूजा समितियाें का नाम प्रमुख हैं. इसमें एक नाम है, दोनार चौक स्थित सार्वजनिक पूजा समिति. इस बार इस जगह माता की भव्य प्रतिमा तो भक्तों के हृदय में भक्ति-भाव को गहरा करने के साथ यहां की सजावट भी आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगी. इस बार यहां उस बिहार विधानसभा का दृश्य श्रद्धालुओं के सामने होगा जिसमें भागीदारी के लिए राजनेता व्याकुल से दिख रहे हैं.
वहीं इस स्थान पर भगवती की प्रतिमा की आभा से प्रदेश आलोकित होता नजर आयेगा. माता की प्रतिमा की ठीक पीछे बिहार का मानचित्र बनाया गया है. समिति के अध्यक्ष रंजीत कुमार बब्लू व सचिव सोनू साह ने बताया कि साज-सज्जा के साथ ही आगंतुक भक्तों की सुविधा को लेकर विशेष ख्याल रखा जा रहा है. खासकर महिला भक्ताें की सुविधा व सुरक्षा को लेकर समिति के वोलेंटियर तैयार हैं.