दवा दुकानें रहीं बंद, बिलबिलाते रहे मरीज 50 लाख का व्यवसाय प्रभावित सन्नाटे में तब्दील रहा बेंता चौक फोटो संख्या- 54परिचय- बंद पड़ी दवा दुकानें. दरभंगा. ऑल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार को जिले की अधिकांश दवा दुकानें बंद रही. ऑन लाइन फार्मेसी और फार्मासिस्ट समस्याओं के हल को लेकर दवा दुकानें बंद रही. कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चौधरी ने बंद को सफल होने का दावा किया है. सरकार की नीति के विरोध में सुबह से ही दवा दुकानों का शटर बंद रहा. दुकानों में ताले लगे थे. इधर गंभीर मरीजों को लेकर शहर के आधा दर्जन दुकानें खुली रही. हालांकि शहर के कई क्षेत्रों में इक्के-दुक्के दुकानें खुली मिली जहां परिजन दवाओं के लिए भटक रहे थे. जिले में खुदरा व थोक दवा दुकानों की संख्या करीब तीन हजार है. इन दुकानों की हरेक दिन की व्यवसाय 50 लाख रुपये से अधिक है. सचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है. कहां हुआ प्रभावित उत्तर बिहार का सबसे बड़ा दवा बाजार इस जिले के बेंता चौक है. यह जगह दवा व्यवसाय का हब है. यहां सबसे अधिक प्रभावित रहा. इस जगह पर निजी नर्सिंग होम और निजी क्लिनिकों की संख्या भी अधिक है. जहां हरेक दिन करीब पांच हजार से अधिक मरीज इलाज कराने आते हैं. इसके अलावा जीएम रोड, अललपट्टी, लहेरियासराय, कादिराबाद समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी दुकानें बंद रही. इस बंद को लेकर बेंता, वीआइपी रोड के अललपट्टी, दोनार, लहेरियासराय में मरीज व परिजन दवाओं के लिए बिलबिला रहे थे. मरीज हित में खुली कुछ दुकानें मरीजों के हित को लेकर एसोसिएशन ने शहर की पांच दुकानों को इस बंद से मुक्त किया था. आरबी मेमोरियल, पांच व छह नाका, शिशु रोग वार्ड के पीछे, लहेरियासराय व कादिराबाद की दवा दुकानें खुली थीं. कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चौधरी ने बंद को सफल बताया है.
BREAKING NEWS
दवा दुकानें रहीं बंद, बिलबिलाते रहे मरीज
दवा दुकानें रहीं बंद, बिलबिलाते रहे मरीज 50 लाख का व्यवसाय प्रभावित सन्नाटे में तब्दील रहा बेंता चौक फोटो संख्या- 54परिचय- बंद पड़ी दवा दुकानें. दरभंगा. ऑल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार को जिले की अधिकांश दवा दुकानें बंद रही. ऑन लाइन फार्मेसी और फार्मासिस्ट समस्याओं के हल को लेकर दवा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement