दरभंगा : दरभंगा शहरी क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक रहे संजय सरावगी चौथी बार अपना नामांकन 14 अक्टूबर को करायेंगे. इस अवसर पर भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.
इसमें केंद्रीय मंत्री सह प्रदेश चुनाव प्रभारी अनंत कुमार के अलावा सह प्रभारी भूपेंद्र यादव, सांसद कीर्त्ति आजाद, सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी आदि मौजूद रहेंगे.
यह सूचना देते हुए दरभंगा नगर भाजपा के मीडिया प्रभारी विनीत कुमार वर्मा ने बताया कि सुबह 10 बजे मनोकामना मंदिर से श्री सरावगी नामांकन के लिए समाहरणालय के लिए प्रस्थान करेंगे.