प्रकाशविहीन सड़क से गुजरने की विवशता आचार संहिता की भेंट चढ़ी स्ट्रीट लाइट योजना दुर्गा पूजा, मुहर्रम, दीपावली व छठ पर प्रकाश की व्यवस्था नहीं दरभंगा. 13 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहा है. नवरात्र के अलावा विधानसभा चुनाव की सरगर्मी भी जोरों पर है. लेकिन शहर की दोनों मुख्य सड़कें वीआइपी रोड एवं लोहिया चौक से कादिराबाद बस स्टैंड तक की सड़क सहित दर्जनों सड़कों के किनारे प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. नगर निगम प्रशासन आदर्श आचार संहिता का हवाला दे निश्चिंत है. ऐसी स्थिति में दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पर्व पर लोगों को अंधेरी सड़कों से ही गुजरना होगा. जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव को लेकर विधि-व्यवस्था का संधारण प्रशासन के लिए अहम है. सड़क पर प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने से विधि-व्यवस्था संधारण पर इसका प्रतिकूल असर पड़ता है. शहर की प्रमुख दोनों सड़क सहित दर्जनों ऐसी सड़कें हैं, जहां पोल पर प्रकाश की व्यवस्था नहीं है. वर्षों से लगे वैपर लाइट खराब होकर पोल पर लगे हैं. करीब एक वर्ष पूर्व सभी वार्डों में जो 20-20 बल्ब लगाये गये थे, वे सभी भी फ्यूज होकर पड़े हैं. कई वार्डों में जो हाइमास्ट लगे हैं, उनमें से अधिकांश बंद है. इन बंद हाइमास्टों का बिल भी उत्तर बिहार पावर होल्डिंग कंपनी भेज रहा है और निगम प्रशासन इसका भुगतान भी कर रहा है. बॉक्स:::::::::::::लगते ही खराब हुए दर्जनों एलइडी लाइट कई सड़कों पर राहजनी बढ़ी27 लाख से लगे थे 400 एलइडी दरभंगा. चतुर्थ एवं 13वें वित्त की 26.73 लाख की लागत से शहर की छह सड़कों पर 400 एलइडी लाइट कुछ माह पूर्व लगाये गये थे. इनमें 5 दर्जन से अधिक लाइट लगाने के कुछ दिनों बाद से ही बंद है. इसके कारण कई प्रमुख सड़कों पर शाम होते ही घुप्प अंधेरा पसर जाता है. जानकारी के अनुसार 26.73 लाख की इस महत्वपूर्ण योजना का अभिकर्ता ब्रेडा को बनाया गया. उन्होंने कादिराबाद चौक से गांधी चौक होते हुए दरभंगा टावर, दरभंगा टावर से सुभाष चौक होते हएु एलएन मिश्रा पथ होते हुए दारूभट्ठी चौक, लोहिया चौक से चट्टी चौक, खानकाह चौक से नगर भवन होते हुए भगत सिंह चौक, कटरहिया हनुमान मंदिर से किलाघाट मदरसा, कादिराबाद पॉलिटेक्निक चौक से हसनचक तथा डब्ल्यूआइटी रोड में 400 एलइडी लाइट लगाये गये. इनमें राम चौक से कादिराबाद, डब्ल्यूआइटी रोड एवं पॉलिटेक्निक चौक से हसनचक रोड के अधिकांश एलइडी बंद है जबकि छह महीने तक उन्हें मेंटिनेंस करना था. इस बाबत पूछे जाने पर नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ब्रेडा के अभियंता को बंद पड़े एलइडी लाइटों को शीघ्र बदलने के लिए दो पत्र भेजे गये हैं.
BREAKING NEWS
प्रकाशविहीन सड़क से गुजरने की विवशता
प्रकाशविहीन सड़क से गुजरने की विवशता आचार संहिता की भेंट चढ़ी स्ट्रीट लाइट योजना दुर्गा पूजा, मुहर्रम, दीपावली व छठ पर प्रकाश की व्यवस्था नहीं दरभंगा. 13 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहा है. नवरात्र के अलावा विधानसभा चुनाव की सरगर्मी भी जोरों पर है. लेकिन शहर की दोनों मुख्य सड़कें वीआइपी रोड एवं लोहिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement