दरभंगा : स्थानीय एमएलएसएम कॉलेज परिसर में अभाविप द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर अनिल दूबे की अध्यक्षता में बैठक हुई. राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विमलेश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में अधिकाधिक संख्या में भाग लेना चाहिए.
जिला प्रमुख विनोदानंद झा, सुमित कुमार झा, अभिजीत मुखर्जी, चंदन मिश्र, संगीत ठाकुर, आशुतोष आदि ने संबोधित किया. इधर रामेश्वर लता संस्कृत महाविद्यालय में एनएसएस के तत्वावधान में डॉ दिनेश्वर यादव की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें डॉ धनेश्वर झा, डॉ विमल नारायण ठाकुर, डॉ चंद्रनाथ झा, डॉ वागीश कुमार मिश्र आदि ने भाग लिया.