51 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार
अलीनगर : थाना क्षेत्र की पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों पर पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस प्रक्रिया में उसे 10 अक्टूबर की देर रात सफलता मिली.
देसी-विदेशी शराब की बोतल के साथ हरियठ तथा लीलपुर गांव से कुल तीन धंधेबाजों को 51 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया. जिसे रविवार को उत्पाद अधीक्षक के पास जब्त शराब के साथ भेज दिया गया.
लीलपुर गांव के गंगाराम सदाय 6 देसी बोतल शराब के साथ तो हरियठ से श्याम सदाय 15 देसी व 7 अंग्रेजी बोतल शराब एवं इसी गांव के सुधीर कमार महतो से 23 अंग्रेजी शराब की बोतलों के साथ अपने अपने आवास स्थित व्यावसायिक ठिकानों से गिरफ्तार किये गये. इस अभियान को थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने अंजाम दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गयी है.