29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहांक भोट अछि अनमोल, लेबै नहि किये एकर मोल

दरभंगा : मिथिला स्टूडेंट यूनियन दरभंगा इकाई के द्वारा रविवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके तहत रैली निकाली गयी. जो शहर के मुख्य मार्ग दोनार से नाका 5 होते हुए राज परिसर तक गयी. रैली में शामिल लोग ‘ अहांक भोट अछि अनमोल, लेबै नहि कियो एकर मोल’ का नारा लगा रहे थे. […]

दरभंगा : मिथिला स्टूडेंट यूनियन दरभंगा इकाई के द्वारा रविवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके तहत रैली निकाली गयी.

जो शहर के मुख्य मार्ग दोनार से नाका 5 होते हुए राज परिसर तक गयी. रैली में शामिल लोग ‘ अहांक भोट अछि अनमोल, लेबै नहि कियो एकर मोल’ का नारा लगा रहे थे.

वहीं वोट के महत्व एवं मतदान के तरीके को समझा रहे थे. जनहित में चलाया गया इस अभियान दोनार चौक पर सागर नवदिया के नेतृत्व में शपथ लेते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं एवं मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए मतदान करने को प्रेरित किया.

रैली राज परिसर में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी. जिसे संबोधित करते हुए एमएसयू के अध्यक्ष विद्याभूषण राय ने कहा कि लेाकतंत्र के इस महापर्व में शत प्रतिशत मतदान होना चाहिए. सचिव गोपाल चौधरी ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व को ‘बढाये कदम,

दिखाये वोट का दम’ नारा के साथ लोगों को जागरूक किया. सभा को नटवर झा, प्रणव झा एवं शुभम ने भी संबोधित किया. सभा में आभास, आदित्य, सुभाष, श्यामसुंदर मुखिया, अर्जुन शर्मा, वरुण, मिथिलेश साहु, सुजीत यादव, चंदन शर्मा, विष्णु राय सहित सैकड़ों मैथिल कर्मठ सेनानी मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन विकास झा ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें