तैरकर जाना होगा मतदान केंद्र तक बहेड़ी. निमैठी पंचायत के चक्का गांव कें मध्य विद्याालय के समाने सड़क पर जलजमाव से उधर से गुजरने वालाें को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इस विद्यालय में हायाघाट विधान सभा क्षेत्र के दो मतदान केन्द्र 176 एवं 176 (क) बनाये गये हैं. यही स्थिति रही तो यहां के मतदाताओं को वोट गिराने में भी मतदान केन्द्र तक जाने में पानी तैरना होगा. ग्रामीणों के अनुसार विद्यालय के मेन गेट के दोनों तरफ सड़क पर करीब 150 फीट में हमेशा पानी लगा रहता है. विद्यालय एवं पास के घरों के चापाकल का पानी सड़क के बीच से होकर निकलता है, लेकिन बहाव का अंतिम रास्ता बंद रहने तथा पक्का नाला का निर्माण नहीं होने को लेकर छात्रों को भी विद्यालय आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. यहां दा-दो मतदान केन्द्र के होने के बावजूद प्रशासन की नजर इस पर नही पड़ी है. समय रहते अगर ध्यान नहीं दिया गया तो मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा बलों को भी परेशानी झेलनी पड़ेगी. एचएम संतोष कुमार ने इस संबंध में कहा कि इस समस्या की ओर कई बार मुखिया एवं जनप्रतिनिधि का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन समस्या जस की तस बनी है.
BREAKING NEWS
तैरकर जाना होगा मतदान केंद्र तक
तैरकर जाना होगा मतदान केंद्र तक बहेड़ी. निमैठी पंचायत के चक्का गांव कें मध्य विद्याालय के समाने सड़क पर जलजमाव से उधर से गुजरने वालाें को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इस विद्यालय में हायाघाट विधान सभा क्षेत्र के दो मतदान केन्द्र 176 एवं 176 (क) बनाये गये हैं. यही स्थिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement