17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

सड़क हादसे में मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम दो दिन पूर्व हुआ था हादसा, इलाज के दौरान हो गयी मौतपटना से शव पहुंचते ही भड़का ग्रामीणों का आक्रोशफोटो. 25परिचय. चनखेरिया मोड़ पर सड़क जाम करते ग्रामीण मृतक की पत्नी कुशो देवी को ढांढ़स बंधातीं ग्रामीण महिलाएं.हायाघाट. बहेड़ी-सिंघिया पथ पर 6 अक्टूबर को बघौनी गांव […]

सड़क हादसे में मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम दो दिन पूर्व हुआ था हादसा, इलाज के दौरान हो गयी मौतपटना से शव पहुंचते ही भड़का ग्रामीणों का आक्रोशफोटो. 25परिचय. चनखेरिया मोड़ पर सड़क जाम करते ग्रामीण मृतक की पत्नी कुशो देवी को ढांढ़स बंधातीं ग्रामीण महिलाएं.हायाघाट. बहेड़ी-सिंघिया पथ पर 6 अक्टूबर को बघौनी गांव के कर्पूरी चौक पर मैजिक व बाइक के आमने-सामने की टक्कर में एपीएम थाना क्षेत्र के हवासा निवासी गनौर मांझी के पुत्र परमानन्द मांझी (26) सिर फटने व एक आंख निकल जाने से बुरी तरह जख्मी हो गया था़ उसकी मौत 7 अक्टूबर की शाम पटना में इलाज के दौरान हो गई़ गुरुवार को लाश मृतक के गांव हवासा पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने लहेरियासराय-बहेड़ी पथ को चनखेरिया मोड़ के निकट करीब जाम कर दिया. करीब साढ़े चार घंटे तक सड़क जाम रहा. लोगों ने इस दौरान जमकर प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी की. घटना की सूचना मिलते ही एपीएम थानाध्यक्ष उमेश कुमार व पतोर ओपी अध्यक्ष पवन कुमार सदल-बल पहुंच लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाने का प्रयास किया़, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण पांच लाख मुआवजा व मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े हुए थे़ मृतक की पत्नी कुशो देवी, लड़का रितिक कुमार(6) तथा अंकुश कुमार(6) का रोते रोते बुरा हाल था़ कुशो देवी बार-बार अपने पति को बुला रोते-रोते बेहोश हो गिर पड़ती थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि 6 अक्टूबर को परमानन्द अपने ससुराल बिरौल थाना क्षेत्र के सोनमा डिहुली से अपने साला इंद्रेश मांझी के साथ वापस घर आ रहा था. इसी बीच बघौनी गांव में विपरित दिशा से आ रहे टाटा मैजिक की टक्कर में वह बुरी तरह जख्मी हो गया़ लोग उसे स्थानीय पीएचसी में ले गये, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर डीएचसीएच भेज दिया़ परमानन्द की नाजुक स्थिति देख डीएमसीएच के डाक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया़ परिजनों ने बेहतर इलाज को लेकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां परमेश्वर ने अंतिम सांस ली़ इधर घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ संजय कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर करीब साढ़े ग्यारह बजे जाम हटवाया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें