29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टल बैलेट के लिए 8500 आवेदन संग्रहित

पोस्टल बैलेट के लिए 8500 आवेदन संग्रहित दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि ने कहा कि पोस्टल बैलेट के लिए चुनावी ड्यूटी पा चुके कर्मी, पुलिस कर्मी, सर्विस वोटर आदि को पोस्टल बैलेट से मतदान करने का मौका मिलेगा. इसके लिए आवेदन संग्रह किये गये हैं. प्रपत्र में करीब 8500 आवेदन इकट्ठा किये […]

पोस्टल बैलेट के लिए 8500 आवेदन संग्रहित दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि ने कहा कि पोस्टल बैलेट के लिए चुनावी ड्यूटी पा चुके कर्मी, पुलिस कर्मी, सर्विस वोटर आदि को पोस्टल बैलेट से मतदान करने का मौका मिलेगा. इसके लिए आवेदन संग्रह किये गये हैं. प्रपत्र में करीब 8500 आवेदन इकट्ठा किये गये हैं. 4500 आवेदन और प्राप्त होने के आसार है. एक प्रश्न के जबाव में डीएम ने कहा कि द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान ही कर्मियों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने का मौका मिलेगा. प्रक्रिया के बाबत डीएम ने कहा कि प्रपत्र 12 में भरकर दी गयी जानकारी के आधार पर कर्मियों की छंटनी विधानसभावार की जायेगी. फिर उसे संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची अधिकारी को सत्यापित कर सूची देनी होगी. इसके बाद आवश्यकतानुसार पोस्टल बैलेट छपवाकर मतदान की तिथि से 10 दिन पूर्व ही द्वित्तीय प्रशिक्षण के दौरान मतदान कराकर सभी प्रत्याशियों के समक्ष सील करवाया जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि ने कहा कि पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रि या प्रशिक्षण स्थल प्लस टू सफी मुस्लिम हाई स्कूल और डा. जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में पूरी करायी जायेगी. उन्होंने स्पष्ट किया है कि पोस्टल बैलेट से सर्विस कर्मी, सरकारी कर्मी, जवान, पुलिस कर्मी, ड्राइवर, सफाइकर्मी आदि हिस्सा ले सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें