13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनाये गये हैं चार गेट

बेनीपुर : 80 बेनीपुर एवं 81 अलीनगर विधानसभा चुनाव नामांकन 8 अक्टूबर से बेनीपुर अनुमंडल कार्यालय पर किया जायेगा. जिसकी सारी तैयारी पूरा कर लिया गया है. बेनीपुर विधानसभा के आरओ सह एसडीओ अमित कुमार ने कहा कि पूरे अनुमंडल कार्यालय को बैरिकेटिंग कर चार गेट बनाये गये हैं. सभी द्वार पर दंडाधिकारी के साथ […]

बेनीपुर : 80 बेनीपुर एवं 81 अलीनगर विधानसभा चुनाव नामांकन 8 अक्टूबर से बेनीपुर अनुमंडल कार्यालय पर किया जायेगा. जिसकी सारी तैयारी पूरा कर लिया गया है.

बेनीपुर विधानसभा के आरओ सह एसडीओ अमित कुमार ने कहा कि पूरे अनुमंडल कार्यालय को बैरिकेटिंग कर चार गेट बनाये गये हैं. सभी द्वार पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे.

इसके अलावा नामांकन कक्ष में आरओ के साथ एआरओ बेनीपुर बीडीओ प्रदीप कुमार झा, बहेड़ी सीओ सूर्यनेश्वर श्रीवास्तव, सहायक के रूप मं अख्तर अली, फिरोज अहमद, विजय कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, राजस्व कर्मी मो फारूकी को तैनात किया गया है.

उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर से एनआर कटने लगेगा. इसके अलावा 81 अलीनगर के नामांकन कक्ष में आरओ सह डीसीएलआर मो अतहर के साथ अलीनगर, तारडीह एवं घनश्यामपुर के बीडीओ तैनात रहेंगे.

सभी प्रत्याशियों को दस-दस हजार का एनआर कटाना पड़ेगा और आरक्षित उम्मीदवारों को इसकी आधी राशि देनी होगी. राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी के साथ एक तथा स्वतंत्र प्रत्याशी के साथ दस प्रस्ताव को ही प्रवेश दिया गया है. नामांकन 8 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें