21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हांफ रहे मोटर, ऊंघ रहे पंखे

हांफ रहे मोटर, ऊंघ रहे पंखे\\\\टं३३ी१त्र/रग्रिड में 33 हजार के बदले 25 हजार केवी की हो रही आपूर्ति लो-वोल्टेज से शहरवासी परेशान फोटो संख्या- 05परिचय- अरबन पावर सब स्टेशन की तसवीर दरभंगा : कहने को शहर में फुल लोड बिजली की आपूर्ति की जा रही है. लेकिन वेाल्टेज इतना कम है कि पानी खींचने वाले […]

हांफ रहे मोटर, ऊंघ रहे पंखे\\\\टं३३ी१त्र/रग्रिड में 33 हजार के बदले 25 हजार केवी की हो रही आपूर्ति लो-वोल्टेज से शहरवासी परेशान फोटो संख्या- 05परिचय- अरबन पावर सब स्टेशन की तसवीर दरभंगा : कहने को शहर में फुल लोड बिजली की आपूर्ति की जा रही है. लेकिन वेाल्टेज इतना कम है कि पानी खींचने वाले मोटर हांफ रहे हैं और पंखे ऊंघ रहे हैं. पंखा की हवा इतनी है कि टेबुल पर रखे कागज भी नहीं हिलता-जुलता. विगत डेढ़ महीने से इस भीषण गरमी में लो-वोल्टेज को झेल रहे उपभोक्ता आजिज हैं. रामनगर ग्रिड में 160 एमवीए का दो नया पावर ट्रांसफार्मर लगाने का काम विगत डेढ़ महीने से चल रहा है. उसके बदले रामनगर ग्रिड के 60 एमवीए के ट्रांसफार्मर एवं गंगवारा ग्रिड के पावर ट्रांसफार्मर से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शहर को बिजली दी जा रही है. ट्रांसफार्मर बदलने की प्रक्रिया शुरू होने पर विभागीय अभियंता ने एक महीना बाद नये पावर ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति करने की घोषणा की थी, लेकिन निर्धारित अवधि से 16 दिन अधिक समय बीत चुके हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार वर्तमान में सिल्चर (असम) से बिजली की आपूर्ति की जा रही है. सिल्चर से चलकर बिजली भाया बिहार शरीफ, बेगूसराय होते हुए रामनगर ग्रिड एवं गंगवारा ग्रिड तक पहुंचती है. सामान्य स्थिति में 33 हजार केवी की बिजली ग्रिड में 29 से 30 हजार एमवीए तक रहती है. लेकिन पिक ऑवर (शाम 6 से रात 10) में वह घटकर 33 हजार 25 हजार पर तथा 11 हजार 8 हजार पर आ जाता है. ऐसी स्थिति में पिक ऑवर में वोल्टेज स्टेबलाइजर भी कुछ काम नहीं करता. बार-बार लाइन ट्रिपिंग एवं वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से उपभोक्ता क्षुब्ध रहते हैं. जानकारी के अनुसार रामनगर ग्रिड में 160 एमवीए का एक नया पावर ट्रांसफार्मर एसेम्बलिंग कर उसकी वायरिंग का काम अंतिम चरण में है. वायरिंग का काम पूरा होने के बाद शीघ्र ही इसपर लोड डाला जायेगा. इस बाबत पूछे जाने पर नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार दास ने बताया कि शीघ्र ही रामनगर ग्रिड स्थित नये पावर ट्रांसफार्मर पर लोड डालकर उससे बिजली आपूर्ति शुरू की जायेगी. /इक्या कहते हैं उपभोक्ता /इफोटो संख्या- 06 से लेकर 13 तक परिचय- शहरवासियों की तसवीर नाम के साथ /इहाथ पंखा ही है सहारा /इकटहलबाड़ी मुहल्ला निवासी बहुर कमती लो वोल्टेज से परेशान हैं. उन्होंने बताया कि विगत एक महीना से रात में ठीक से सो नहीं पाते. पंखा की गति इतनी कम रहती है कि हाथ पंखा का सहारा लेना पड़ता है. /इसभी उपस्कर हो गये हैं खराब /इबेला मुहल्ला निवासी राजीव झा की शिकायत है कि लगातार लो वोल्टेज के कारण बिजली से चलने वाले सभी सामान खराब हो गये हैं. फ्रीज तो बिल्कुल ही काम नहीं करता. /इजर्जर तार के कारण है समस्या/इबाकरगंज लहेरियासराय निवासी गणेश प्रसाद का मानना है कि वर्षों पूर्व जर्जर तार से ही आपूर्ति होने से लो वोल्टेज की समस्या है. शहर के कई मुहल्लों में पोल-तार बदले गये हैं, लेकिन अब तक इन मुहल्लों के तार नहीं बदलने से समस्या यथावत है. /इसप्लाई में है गड़बड़ी /इगंज चौक(दोनार) के कमलेश यादव की शिकायत है कि वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से बिजली से चलने वाले कई सामान खराब हो गये हैं. शिकायत करने पर अभियंता से लेकर लाइनमैन इसे सप्लाई में गड़बड़ी की बात कहते हैं. /इलाइन ट्रिपिंग से इन्वर्टर खराब /इदरभंगा टावर स्थित बसेरा गली निवासी विकास कुमार यादव इस आपूर्ति व्यवस्था से आजिज है. उसकी शिकायत है कि बार-बार लो वोल्टेज के कारण लाइन ट्रिपिंग से इन्वर्टर भी खराब हो गये हैं. /इबैट्री नहीं हो रहा चार्ज /इशिवाजीनगर मुहल्ला निवासी शुभम कुमार ने बताया कि लो वोल्टेज के कारण बैट्री चार्ज नहीं हो पाता. लाइन बार-बार ट्रिपिंग से ठीक से आराम भी नहीं कर पाते. /इअधिक आपूर्ति का नहीं मिल रहा लाभ /इहसनचक निवासी रवि कुमार की शिकायत है कि कहने को 20-22 घंटे बिजली रहती है, लेकिन वोल्टेज बिल्कुल कम रहने के कारण इसका कोई लाभ नही मिल पाता. लोग किसी तरह जागकर रात बिताते हैं. /इअभियंता लगातार दे रहे आश्वासन /इभगत सिंह चौक निवासी दीपक यादव ने बताया कि एक महीना से विभागीय अधिकारी कुछ दिनों में लो वोल्टेज से निदान की बात कह रहे हैं. लेकिन वह अवधि कब पूरा होगा, इसकी जानकारी नहीं देते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें