Advertisement
ऑक्सीजन बंद होने से चार मरीजों ने दम तोड़ा
डीएमसीएच में जानलेवा लापरवाही दरभंगा : दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) में शुक्रवार को ऑक्सीजन की सप्लाइ बंद होने से मेडिसिन वार्ड के आइसीयू में भरती चार मरीजों की मौत हो गयी. इनमें तीन की मौत आधे घंटे के भीतर हुई. घटना के बाद डीएमसीएच में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते […]
डीएमसीएच में जानलेवा लापरवाही
दरभंगा : दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) में शुक्रवार को ऑक्सीजन की सप्लाइ बंद होने से मेडिसिन वार्ड के आइसीयू में भरती चार मरीजों की मौत हो गयी. इनमें तीन की मौत आधे घंटे के भीतर हुई. घटना के बाद डीएमसीएच में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएमसीएच प्रशासन ने एक वार्ड अटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया. दूसरे का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया है. घटना के बाद डीएमसीएच की व्यवस्था पर भी सवालिया निशान उठने लगे हैं.
मरनेवालों में पंडासराय मोहल्ला निवासी भोला साह (72), कंसी गांव के उमेश महतो की पत्नी रानी देवी (45), मुजफ्फरपुर जिले के राघोपुर गांव के छतरी सहनी की पत्नी चम्पा देवी (65) और मधुबनी जिले के मधवापुर गांव निवासी मो अब्दुल्ला की पत्नी शबनम खातून शामिल हैं.
इनमें भोला साह की मौत सुबह 6:20 में हुई, जबकि रानी देवी की नौ बजे, चंपा देवी की 9:15 और शबनम खातून की मौत सुबह 9:30 बजे हुई. भोला साह को लीवर में गंभीर रोग की शिकायत थी. रानी देवी को सेप्टेसिमीया व पेन एबडोबन था. चंपा देवी को क्रोनिक दमा और शबनम खातून को कार्डियोरेसपेरेटरी रोग की शिकायत थी.
पाइप लगा था, पर सिलिंडर में नहीं था ऑक्सीजन
डीएमसीएच सूत्र बताते हैं कि एक पीजी डॉक्टर शुक्रवार की सुबह डयूटी पर आये. पहले से ही ऐसे मरीजों को ऑक्सीजन लगी हुई थी. उस पीजी डॉक्टर ने मरीजों के ऑक्सीजन चालू होने की जांच की. जांच में पाया कि मरीजों को ऑक्सीजन नहीं जा रहा है. यह देख पीजी डॉक्टर भौंचक रह गये. ऑक्सीजन सिलिंडर के यूनिट में जांच-पड़ताल हुई. इसमें पता लगा कि जिस सिलिंडर से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है, वह बंद है. उसमें ऑक्सीजन खत्म था.
आनन-फानन में दूसरे भरे हुए सिलिंडर से ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू की गयी, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और मरीजों ने दम तोड़ दिया.
बताया जाता है कि ऑक्सीजन पाइपलाइन चलाने की जिम्मेवारी वार्ड अटेंडेंट की है. रात के शिफ्ट वाले वार्ड अटेंडेंट की ड्यूटी सुबह आठ बजे ऑफ होनी थी, लेकिन वह इसके पहले ही खिसक गया. उधर, दूसरे शिफ्ट के कर्मी को सुबह आठ बजे आना था,पर वह भी समय पर नहीं पहुंचा. इस वजह से यह घटना हुई.
डीएमसीएच के अधीक्षक डाॅ एसके मिश्र ने कहा कि
मुझे दो की मौत होने की सूचना है. संभव है ऑक्सीजन के अभाव में मौत हुई हो. वैसे घटना को काफी गंभीरता से लेते हुए वार्ड अटेंडेंट अमलेश साह को निलंबित कर दिया गया है. एक अन्य कर्मी के एक दिन के वेतन पर रोक लगा दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement