दरभंगाः चक्रवाती तूफान की जद में आकर मरने वालों की संख्या पांच तक पहुंच गयी है. क्षेत्र में हुई व्यापक क्षति का आकलन करने का काम शुरू हो गया है.
इधर गौड़ाबौराम प्रखंड के कसरौर-करकौली पंचायत के विसनपुर गांव में 13 अक्तूबर की शाम तेज हवा-पानी से कंचन पंडित का कच्च घर गिर गया. इसमें दबकर उसकी पत्नी लुखिया देवी (69) की मौत हो गयी. हालांकि, इस घटना की बाबत सीओ राजेश कुमार ने अनभिज्ञता जतायी है. जबकि ग्रामीण इसे तूफान से हुई मौत बता रहे हैं. मालूम हो कि इस आपदा में सदर प्रखंड के धोई पंचायत की महिला जमुना देवी (45), मनीगाछी प्रखंड के पैठान कवई निवासी आलम खां की पुत्री मुस्कान खातून (11), तारडीह प्रखंड के लगमा गांव निवासी राम प्रकाश चौधरी की पत्नी इंद्रमुखी देवी (60) की मौत दीवार के गिरकर दबने से हो गयी, जबकि इसी प्रखंड के पुतई निवासी शिवनंदन सिंह (40 की मौत भी तेज जवा-पानी में ठंड लगने से होने की सूचना है.
इधर, जिला प्रशासन ने सभी संबंधित क्षेत्र के अंचलाधिकारी को इन घटनाओं की पुष्टि करने को कहा है. साथ ही होने वाली मौत की थाने में सूचना, पोस्टमार्टम कराये जाने आदि के सत्यापन करने को कहा है. इधर आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जांच के बाद सही पाये जाने वाले मौत के मामले में परिजन को डेढ़ लाख रुपये का मुआवजा दिये जाने का प्रावधान है.