29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी को छेड़ने वाले को मां ने सिखाया सबक

दरभंगा : सर्वोदय उच्च विद्यालय के छात्रओं के साथ छेड़खानी के खिलाफ साहत दिखाने का शुरू किया सिलसिला अब आगे बढ़ने लगा है. यह मनचलो के लिए सबक है. वहीं जिलेवासियों को यह सुकून दे रहा है. बेंता ओपी क्षेत्र निवासी एक छात्र तथा उसकी मां के साहस का परिणाम है कि गुरुवार को अललपट्टी […]

दरभंगा : सर्वोदय उच्च विद्यालय के छात्रओं के साथ छेड़खानी के खिलाफ साहत दिखाने का शुरू किया सिलसिला अब आगे बढ़ने लगा है. यह मनचलो के लिए सबक है. वहीं जिलेवासियों को यह सुकून दे रहा है.
बेंता ओपी क्षेत्र निवासी एक छात्र तथा उसकी मां के साहस का परिणाम है कि गुरुवार को अललपट्टी के दो मनचलों को पुलिस ने हिरासत में लिया. दोनों मनचले छात्र को विगत एक सप्ताह से परेशान कर रहे थे. जानकारी के अनुसार अललपट्टी स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में पढ़नेवाली छात्र के साथ दो लड़े विगत एक सप्ताह से छेड़खानी कर रहे थे. इससे व्यथित छात्र ने इसकी जानकारी अपने मां को दी.
गुरूवार को छात्र के घर से स्कूल जाने के दौरान उसकी मां उसके पीछे कुछ दूरी बनाकर चलते हुए अपनी नजर रखे हुए थी. मनचलों के अशोभनीय व्यवहार करने के दौरान पुलिस को सूचना देते हुए उसे दबोच लिया. इस बीच दोनों मनचले मां-बेटी के साथ भी मारपीट करने लगे.
छात्र तथा उसकी मां पूरी साहस का परिचय देते हीु दोनों से भीरी रही. इस बीच पुलिस वहां पहुंचकर दोनों मनचले को हिरासत में ले लिया. दोनों मनचले अललपट्टी निवासी मो कादिर के पुत्र अब्दुल्लाह तथा मो कादिर के पुत्र अफजल बताये जाते हैं. दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया. लोगों का कहना था कि महिलाएं व उनके परिजन थोड़ा हिम्मत दिखाये तो मनचलों को सबक सिखाया जा सकता है. इसके लिए जरूरी कि छात्राएं साहस दिखाते हुए परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करे.
और दुबारा मच गया हंगामा
घटना के बाद गिरफ्तार मनचले के सहयोगियों द्वारा छात्र के एक परिजन को पीट दिये जाने से हंगामा मच गया. बताया जाता है कि गिरफ्तारी के बाद छात्र के एक परिजन जो अललपट्टी से जा रहे थे, उसे तीन-चार लड़कों ने पीट दिया. इसके बाद तत्काल दूसरे पक्ष के लोग एकत्रित होने लगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद वहां पहुंच गये.
उनके तथा पुलिस के द्वारा दौड़कर पीटने वालों लड़कों को पकड़ा गया. हालांकि बाद में मामले को बिगड़ता देख दोनों मुहल्ले के बुद्धिजीवी आगे आये तथा मामला को शांत कराया. सामाजिक माहौल को कायम करते हुए मारपीट करने वाले तीनों लड़कों को छोड़ दिया गया. लोग डीएसपी श्री अहमद की सूझ-बूझ व तत्परता की तारीफ कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें