17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री के बयान की निंदा की

मनीगाछी : प्रधानमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए के संबंध में दिये गये बयान को लेकर जदयू द्वारा चलाये जा रहे शब्द वापसी कार्यक्रम को लेकर प्रखंड मुख्यालय में धरना का आयोजन गुरुवार को किया गया. प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार झा की अध्यक्षता में हुए धरना कार्यक्रम में दर्जनों लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के […]

मनीगाछी : प्रधानमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए के संबंध में दिये गये बयान को लेकर जदयू द्वारा चलाये जा रहे शब्द वापसी कार्यक्रम को लेकर प्रखंड मुख्यालय में धरना का आयोजन गुरुवार को किया गया.
प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार झा की अध्यक्षता में हुए धरना कार्यक्रम में दर्जनों लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के उपरान्त कार्यकत्र्ताओं ने नमूने के तौर पर केश एवं नख काटकर बतौर नमूना प्रधानमंत्री को भेजने का निर्णय लिया.
हनुमाननगर. जदयू प्रखंड अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया गया. इसमें मृदुला राय, कमल कृष्ण राय, डिग्गा सहनी, सीतारमण चौधरी, मो. आबिद, मो. खालिद समेत अन्य ने संबोधित किया.बहेड़ी : गुरुवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय पर शब्दवापसी के समर्थन में धरना दिया.
पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष गंगा प्रसाद सिंह की अधक्षता में हुए इस कार्यक्रम में 125 कार्यकर्ताओं ने डीएनए जांच को लेकर अपना बाल व नाखून का नमूना जमा किया. श्री सिंह के अनुसार इस प्रखंड में 3000 कार्यकर्ताओं से नमूना पीएम मोदी को भेजा जायेगा.
इस मौके पर सुनील राय, विनोद कुमार, विकास कुमार, मो. खुर्शीद अली, रामसेवक मंडल , चानों देवी आदि मौजूद थे. इधर, प्रखंड मुख्यालय पर युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने जोरजा मध्य विद्यालय को लेकर गुरुवार को धरना शुरू कर दिया. पार्टी के प्रखंड उपाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह की अध्यक्षता में अनिश्चितकालीन इस धरना में बैठे कार्यकर्ता उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोरजा की जमीन की मापी करा कर अतिक्रमण मुक्त कराने एवं भवन निर्माण शुरू कराने की मांग कर रहे थे.
रुक रुक कर हो रही बारिश से जल निकासी के प्रबंध में जुटे अधिकारियों ने इनकी मांगों पर कोई तबज्जों नही दी. इस मौके पर अविनाश कुमार,कमलेश मंडल, रामशंकर सिंह, विकास कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
बहादुरपुर : जदयू की तरफ से गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया गया. जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में वक्ताओं ने नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार को अपमानित करने के विरोध में जमकर भर्त्सना की. जिलाध्यक्ष सुनील भारती ने कहा कि डीएनए में खराबी कहकर घोर अपमान किये हैं. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य की दर्जा चाहिए न कि विशेष पैकेज.
30 जुलाई को पटना के गांधी मैदान में स्वाभिमान रैली को लेकर भी चर्चाएं हुई. मौके पर राजा पासवान, इसमत जहां, सुमनजी झा, दुर्गानंद मिश्र, अजीत चौपाल, आशा देवी, विपुल राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे. बेनीपुर . जदयू प्रदेश संगठन के आह्वान पर प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश राय के नेतृत्व में प्रखंड पर धरना दिया.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के भाषण में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए टेस्ट से संबंधित अपमानजनक दिये गये भाषण का निंदा करते हुए प्रधानमंत्री से अपने वक्तव्य वापस लेने की मांग की. इस दौरान राज्य परिषद सदस्य सह पूर्व मुख्य पार्षद सुरेंद्र कुमार झा, पार्टी नेता प्रमोद साहु, रमेश झा, अब्दुल खैर आदि ने कहा कि यह नीतीश कुमार का नहीं पूरे बिहारवासियों का अपमान है. इसका जवाब जनता विधानसभा चुनाव में देगी.
इस दौरान सत्यनारायण झा, टीपू सुल्तान, प्रमोद झा, चंपा देवी, रामजतन पासवान, विमलेंदु मिश्र सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें