दरभंगा : 30 अगस्त को पटना गांधी मैदान में आहूत स्वाभिमान रैली में महागंठबंधन के करीब 50 हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे. बुधवार को गिरिंद्र नारायण कुंवर के आवास पर जिला महागंठबंधन की बैठक जदयू जिलाध्यक्ष सुनील भारती की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जदयू जिलाध्यक्ष श्री भारती ने कहा कि डीएनए के सवाल पर स्वाभिमान रैली में जिला के महागठबंधन के कार्यकर्ता अपनी ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज करायेंगे.
राजद जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव ने कहा कि आगामी 23 अगस्त को सभी प्रखंड मुख्यालयों में प्रखंड स्तर पर महागठबंधन की बैठक होगी. विधायक मदन सहनी ने रैली में कार्यकर्ताओं को सभी तरह का सहयोग करने की घोषणा की तथा बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से अधिकाधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी का आश्वासन दिया.
युवा राजद का बैठक
दरभंगा : युवा राजद की बैठक् मो कलाम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कलाम ने कहा कि महागठबंधन की रैली में युवा राजद की तरफ से एक अलग छाप छोड़ेगा कि इस रैली में युवा का अलग प्रदर्शन रहेगा.
पुण्यतिथि पर आमसभा
दरभंगा : मझिगामा में शहीद महेश्वर सिंह की पुण्यतिथि पर हृदय नारायण यादव की अध्यक्षता में सभा हुई. इस सभा में माकपा कार्यकर्ताओं ने जिला को सूखाड़ एवं अकालग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर 2 सितंबर को रेल रोकने का निर्णय लिया.