जीवन रक्षक उपकरण को चलाने के लिए 2013 में छह तकनिशियनों को मानदेय पर रखा गया था. उन्हें इस बीच छह माह का भुगतान तो कर दिया गया, लेकिन शेष माह का भुगतान अभीतक लंबित है. इसके कारण उनके परिवारों में भुखमरी आ गयी है.
नियुक्ति रोगी कल्याण समिति की ओर से 21 अगस्त 13 को की गई थी. इसमें डायलेसिस के दो, इएनटी के एक एवं आइसीयू के तीन तकनीशियन शामिल हैं. वहीं, अधीक्षक डॉ एसके मिश्र ने सोमवार को अपने कार्यालय के पांच कर्मियों की हाजिरी काट दी. इनसे जवाब-तलब किया जायेगा.