29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली चेक देकर लिखा ली जमीन, केस

दरभंगा विशनपुर थाना क्षेत्र के गोढ़ियारी निवासी दिग्विजय सिंह ने लहेरियासराय थाना में फर्जी हस्ताक्षर एवं जाली चेक थमाकर अवैध तरीके से रजिस्ट्री कराने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने इस मामले में एकमी घाट निवासी मो रिजवान उर्फ राजा सहित पांच लोगों पर भादवि की धारा 406, 420, 467, 468, 47 तथा एमइ […]

दरभंगा

विशनपुर थाना क्षेत्र के गोढ़ियारी निवासी दिग्विजय सिंह ने लहेरियासराय थाना में फर्जी हस्ताक्षर एवं जाली चेक थमाकर अवैध तरीके से रजिस्ट्री कराने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस ने इस मामले में एकमी घाट निवासी मो रिजवान उर्फ राजा सहित पांच लोगों पर भादवि की धारा 406, 420, 467, 468, 47 तथा एमइ एक्ट की धारा 138 के तहत प्राथमिकी (कांड संख्या 377/15) दर्ज की है.
प्राथमिकी में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि मो रिजवान उसके पिता शिवजी प्रसाद सिंह को एक कट्ठा जमीन खरीदने के नाम पर रजिस्ट्री कार्यालय ला रहा था.
रास्ते में एकमी घाट पर उसने चाय पीने के बहाने उन्हें रोककर कुछ नशीली पदार्थ पिला दिया तथा उसके बाद उनके कई अंगूठे का निशान लेकर एक कट्ठा जमीन के बदले गोढ़ियारी मौजे की पांच बीघा जमीन रजिस्ट्री करा ली. उनहोंने आरोप लगाया है कि मो राजा ने मो नाज अहमद के नाम से चेक दिया है जो एचडीएफसी बैंक का है.
पांच-पांच लाख रुपये के दो चेक पर तिथि 29 जुलाई का अंकित है. उन्होंने इस कार्य में निबंधन कार्यालय के कर्मियों की मिलीभगत का भी आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया कि प्राथमिकी के बाद जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्रतिभा खोज परीक्षा का आवेदन 31तक
दरभंगा. दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं की राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा आगामी 8 नवंबर को होगी. इसमें सरकारी स्कूलों के अलावा सीबीएसइ एवं आइसीएसइ से मान्यता प्राप्त स्कूलों के शैक्षिक सत्र 2015-16 में दसवीं कक्षा के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं. इस परीक्षा में बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड एवं बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड में शामिल होने छात्र-छात्रएं शामिल हो सकते हैं. आगामी 31 अगस्त तक विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र विद्यालय प्रधान के पास अनिवार्य रूप से जमा करना होगा.
विद्यालय प्रधान 3 सितंबर तक आवेदन प्रपत्र डीइओ कार्यालय में जमा करेंगे. आय सह मेधा छात्रवृत्ति प्राप्त छात्र-छात्रएं भी प्रतिभा खोज परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं. एससीइआरटी ने दिशा निर्देश में कहा गया है कि इस परीक्षा में राज्य का कोटा 264 है, जिसमें 16 अनुसूचित जाति, 1 अनुसूचित जनजाति एवं 3 नि:शक्त अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है. इस परीक्षा के लिए सामान्य कोटि के छात्रों को 100 एवं अनुसूचित जाति एवं नि:शक्त का 50 रुपये का शुल्क लगेगा.
एनसीसी के एडीजी 19 को दरभंगा में
दरभंगा. नेशनल कै डेट कोर (एनसीसी) के बिहार एवं झारखंड के एडीजी मेजर जनरल केए मुथन्ना 19 व 20 अगस्त को दरभंगा पहुंचेंगे. इस दौरान वे एनसीसी बिहार बटालियन के लनामिवि परिसर स्थित कार्यालय का मुआयना करेंगे. यह जानकारी देते हुए एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर मनीष कुमार ने कहा कि 20 अगस्त को एडीजी मेजर जनरल श्री मुथन्ना प्रेस से सुबह 10 बजे बात भी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें