11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर से हटेंगे अवैध होर्डिग

दरभंगा : विधानसभा चुनाव को देखते हुए शहर के विभिन्न स्थलों से अवैध होर्डिंग आदि हटाये जायेंगे. ऐसा नहीं होने पर छह महीने की कारावास या एक हजार जुर्माना भी संबंधित पक्ष को भरना होगा. विधानसभा चुनाव को देखते हुए विभाग ने सख्ती अपना ली है. इसे लेकर नगर विकास सचिव ने नगर आयुक्त को […]

दरभंगा : विधानसभा चुनाव को देखते हुए शहर के विभिन्न स्थलों से अवैध होर्डिंग आदि हटाये जायेंगे. ऐसा नहीं होने पर छह महीने की कारावास या एक हजार जुर्माना भी संबंधित पक्ष को भरना होगा.
विधानसभा चुनाव को देखते हुए विभाग ने सख्ती अपना ली है. इसे लेकर नगर विकास सचिव ने नगर आयुक्त को पत्र भी भेज दिया है. इसके बाद निगम प्रशासन भी सख्त हो गई है. गुरुवार को कुछ लोगों पर जुर्माना लगाया गया है.
यह है मामला
संपत्ति का विरुपण निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीना ने 7 अगस्त को भेजे पत्र में इसे प्रभावी ढंग से लागू करने को कहा है. इसके लिए तत्काल प्रभाव से सभी अवैध होर्डिग को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाय. साथ ही जिम्मेवार व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाय.
होर्डिग हटाने की प्रक्रिया में हुए व्यय भार की भी वसूली की जाय. उन्होंने बताया है कि सभी नगर निकायों की यह जिम्मेवारी होगी कि पूर्व से लगे होर्डिग को अभियान के तहत 20 अगस्त तक समूल हटा दें.
उन्होंने निर्वाचन आयोग के आदर्श आचार संहिता लागू होने की अवधि में किसी भी परिस्थिति में कहीं भी होर्डिग नहीं रहे. नगर आयुक्त के इस पत्र प्राप्ति के बाद नगर अभियंता रतन किशोर ने लाइसेंस प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह को कार्रवाई करने को कहा है.
एक दर्जन होर्डिग से 1.12 लाख की वसूली
आदेश के बाद लाइसेंस प्रभारी श्री सिंह ने विगत दो दिनोंमें लगभग एक दर्जन अवैध लाइसेंसों को जब्त कर उनलोगों से 1 लाख 11 हजार 948 रुपये की वूसली की है. श्री सिंह ने बताया कि कई अवैध होर्डिगधारकों ने अबतक जुर्माना राशि अता नहीं की है.
ये होंगे प्रभावित स्थल
संपत्ति में भवन संरचना, दीवाल, वृक्ष, बाड़ा, खंभा या अन्य परिनिर्माण शामिल है. इसी तरह लिखावट में स्टेंसिल से की गयी सजावट, सुधार आदि है. संपत्ति के विरुपण में स्याही, खल्ली, रंग या किसी अन्य सामग्री से लिखकर या चिह्न्ति करना आदि है. हालांकि चुनाव के समय अन्य वर्षो में भी अभियान चलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें