दरभंगा. अब पेंशन की राशि लाभुकों के खाते में सीधे आरटीजीएस के माध्यम से हस्तांतरित की जायेगी. इसके लिए लाभुकों के नामों की सूची का रजिस्टर तैयार हो राहा है.
Advertisement
अब लाभुकों के खाते में सीधे जायेगी पेंशन
दरभंगा. अब पेंशन की राशि लाभुकों के खाते में सीधे आरटीजीएस के माध्यम से हस्तांतरित की जायेगी. इसके लिए लाभुकों के नामों की सूची का रजिस्टर तैयार हो राहा है. अब तक जो प्रखंड उक्त् रजिस्टर नहीं दिये हैं उन प्रखंडों को अविलम्ब सामाजिक सुरक्षा कोषांग को सूची का रजिस्टर भेजने का निर्देश दिया गया. […]
अब तक जो प्रखंड उक्त् रजिस्टर नहीं दिये हैं उन प्रखंडों को अविलम्ब सामाजिक सुरक्षा कोषांग को सूची का रजिस्टर भेजने का निर्देश दिया गया. पूर्व में यह भी निदेश दिया गया था, पर कई प्रखंडों में इसमें लापरवाही बरती गई. डा. भीमराव आंबेडकर सभाकक्ष में की गयी जिला समन्वय समिति की बैठक में डीएम कुमार रवि ने नामों की सूची इन्ट्री के पश्चात् जांच के लिए पुन: पंचायतों में भेजने को कहा.
तब जाकर अंतिम रूप से सत्यापित नामों को खाता संख्या के साथ दर्ज किया जायेगा. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा बताया गया कि 1 लाख 55 हजार लाभुकों के बीच अब तक कुल लगभग 30 करोड़ रुपये पेंशन मद में वितरित किये गये हैं.
शिकायतों को निबटाएं
बैठक में सर्वप्रथम जन शिकायत कोषांग के लंबित मामलों की समीक्षा की गयी. प्रखंडों एवं अंचलों में काफी संख्या में मामलों के लंबित रहने पर डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को चेतावनी दी और कहा कि या तो अविलंब उन मामलों को निष्पादित करें या फिर परिणाम भुगतान के लिए तैयार रहें.
समय का रखें ख्याल
आरटीपीएस की समीक्षा के क्रम में डीएम ने निदेश दिया कि समय सीमा के अन्दर कार्य समाप्त कर आवेदक को उसका लाभ मिलना चाहिये.
फसल क्षतिपूर्ति के लिए राशि को आरटीपीएस के माध्यम से लाभुकों को देना था. जिसे कुछ प्रखंडों में नहीं दिया जा सका. इसे प्राथमिकता के आधार पर एक सप्ताह के अन्दर स्थानांतरित करने का निदेश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement