कल रद्द रहेगी ज्ञान गंगा एक्सप्रेस
खंडवा-इटारसी खंड पर हादसे के कारण रेलवे का निर्णय
दरभंगा: खंडवा व इटारसी रेलखंड पर बुधवार को हुए ट्रेन हादसे के कारण इस मार्ग से गुजरनेवाली ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त हो गया है. रेलवे ने इस कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. इसमें दरभंगा क्षेत्र की कई गाड़ियां भी शामिल हैं. इसके तहत 5 अगस्त को पुणो से दरभंगा आनेवाली 11033 ज्ञानगंगा एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है.
जब यह गाड़ी आयेगी नहीं तो 7 अगस्त को इसके जाने की संभावना भी नहीं है. उल्लेखनीय है कि इस ट्रेन की जो रेक आती है, वहीं अगले दिन वापस लौटती है. लिहाजा 11034 ज्ञानगंगा पुणो के लिए रवाना नहीं हो सकेगी. हालांकि रेलवे ने अभी इसके बारे में सूचना जारी नहीं की है.
वहीं 5 अगस्त को दरभंगा से अहमदाबाद जानेवाली 15559 एक्सप्रेस को भी रद्द घोषित किया गया है. यह ट्रेन बुधवार को नहीं गयी. इसके अलावा 6 अगस्त को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से जयनगर जानेवाली 15548 एक्सप्रेस भी नहीं आयेगी. इसके अलावा बुधवार को दरभंगा क्षेत्र की दो गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से गयी.
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार रजक के अनुसार 11066 पवन एक्सप्रेस भाया इटारसी-नागपुर- भुसावल गयी. वहीं 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस भाया भुसावल-नागपुर-इटारसी गणतव्य के लिए गयी. जाहिर है कि ट्रेनों के रद्द होने की वजह से यात्रियों को परेशानी ङोलनी पड़ेगी.