दरभंगा : सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी के द्वारा सोमवार को स्टेशन रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये जाने एवं एक होटल संचालक को हिरासत में लिये जाने के विरोध में मंगलवार को स्टेशन रोड की सभी दुकानें बंद रही.
दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर विरोध जताया. बिहार स्टेट वेंडर्स एसोसिएशन के संरक्षक आरके दत्ता के नेतृत्व में विश्वविद्यालय थाना चौक से रेलवे स्टेशन चौक तक प्रतिरोध मार्च भी निकाला गया. वहीं स्टेशन रोड में ही धरना पर बैठकर पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की. प्रगतिशील लघु दुकानदार संघ के तत्वावधान में मंगलवार को सुबह से ही स्टेशन रोड की सभी छोटी-बड़ी दुकानें बंद रही.
रामबाबू बाड़ी की अध्यक्षता में आयोजित सभा को पप्पू साह, बिरजू यादव, फुलो ठाकुर, दुखी साह, रविनाथ झा, धनु राम, संतोष कुमार साह, सुनीता देवी, पूजा देवी, लालो देवी, नीलम देवी, लक्ष्मीनियां देवी, मुकेश खर्गा, राजेश साह, मुदेश दास, हरिशंकर गुप्ता आदि ने संबोधित किया.
बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल वरीय पदाधिकारियों से मिल कर दुकानदारों की समस्याओं को रखेंगे. साथ ही सिटी एसपी का पुतला दहन करने का भी निर्णय लिया गया. धरना स्थल पर हरि साह, मो अख्तर, रामचंद्र साह, पुट्टू मिश्र, मो लाल मौजूद थे.