27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 थानाध्यक्ष किये गये इधर से उधर

दरभंगा. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वरीय पुलिस अधीक्षक एके सत्यार्थी ने जिले के दस थाना व ओपी अध्यक्षों के साथ ही 15 पुलिस पदाधिकारी को इधर से उधर कर दिया है. मंगलवार को जारी निर्देश के अनुसार विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह को बहेड़ा थाना की कमान सौंपी गयी है. वहीं […]

दरभंगा. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वरीय पुलिस अधीक्षक एके सत्यार्थी ने जिले के दस थाना व ओपी अध्यक्षों के साथ ही 15 पुलिस पदाधिकारी को इधर से उधर कर दिया है. मंगलवार को जारी निर्देश के अनुसार विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह को बहेड़ा थाना की कमान सौंपी गयी है.

वहीं बहेड़ा थानेदार अमरेंद्र कुमार ठाकुर को विश्वविद्यालय थाना का चार्ज दिया गया है. मनीगाछी के ऑफिसर इंचार्ज राशिद परवेज को स्थानांतरित कर सिंहवाड़ा थाना भेज दिया गया है, जबकि अशोक पेपर मिल थाना के इंचार्ज संजय कुमार को मनीगाछी की जिम्मेवारी दी गयी है.

सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह को कुशेश्वर थाना का चार्ज लेने को कहा गया है. वहीं कुशेश्वर थानाध्यक्ष पंकज कुमार को टेक्निकल शाखा पुलिस कार्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. सकतपुर थाना के इंचार्ज उमेश कुमार को अशोक पेपर मिल थाने की कमान दी है. जाले थानाध्यक्ष हरिशंकर मिश्र को स्पीडी ट्रायल शाखा लहेरियासराय में योगदान करने को कहा गया है. रैयाम थानाध्यक्ष को कनीय अवर निरीक्षक के रूप में बहेड़ा थाना में पोस्टिंग की गयी है.
इनके अतिरिक्त सदर थाना के कनीय अवर निरीक्षक रमेश शर्मा को सकतपुर की थानेदारी दी गयी है. वहीं सदर थाना के ही कनीय अवर निरीक्षक जनार्दन सिंह को जाले थानाध्यक्ष बनाया गया. बलभद्रपुर शिविर प्रभारी सुनील कुमार को अलीनगर ओपी प्रभारी बनाये गये हैं जबकि केवटी के कनीय अवर निरीक्षक उमाशंकर सिंह बलभद्रपुर शिविर प्रभारी बनाये गये हैं.
अलीनगर ओपी अध्यक्ष कुंदन कुमार को नगर थाना में कनीय अवर निरीक्षक के रूप में पदस्थापित किया गया है. जबकि बहेड़ा थाना के कनीय अवर निरीक्षक अशोक कुमार को रैयाम थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है. श्री सत्यार्थी ने निर्देश के आलोक में शीघ्र अपनी जिम्मेवारी ग्रहण कर लेने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें