सदर : एनएच 57 के खड़थूआ मोड़ पर गुरुवार की सुबह करीब 8.30 बजे एक स्कूल वाहन और नैनो कार की टक्कर हो गई. इसमें चार बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को इलाज के लिए गौसाघाट के एक निजी चिकित्सक के यहां लाया गया.
जख्मी वर्ग 3 की विक्की कुमारी, वर्ग 2 के सैद एवं वर्ग 1 के नीतीश कुमार का इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है. वहीं चोटिल हुए बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले आयी.
यह है मामला
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह गौसाघाट के मदर इंडिया निजी स्कूल के वैन (बीआर 07 पीए 14076) से बच्चों को घर से स्कूल लाया जा रहा था. इसी दौरान खड़थूआ मोड़ पर सकरी की ओर से एक ड्राइवर नैनो कार (बीआर 19 एफ 0007) तेज रफ्तार से चलाकर आ रहा था. इसने स्कूल बस में पीछे से ठोकर मार दी. ठोकर लगने से स्कूल वाहन नाचते हुए सड़क की रैलिंग से टकरा गयी.
घटना की सूचना पर जबतक पुलिस वहां पहुंचती दोनों वाहनों के चालक भाग निकले. इधर थानाध्यक्ष हरिमोहन प्रसाद ने बताया कि जख्मी बच्चे का इलाज कराया जा रहा है. हालांकि घटना को लेकर कोई पक्ष थाने पर नहीं पहुंचा है. किसी के नहीं पहुंचने पर चौकीदार के हवाले से प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.