Advertisement
बीएमपी 13 के जवान गिरफ्तार
बहादुरपुर, दरभंगा : थाना क्षेत्र के बीएमपी 13 के एक जवान को फर्जीवाड़ा मामले में बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार जवान दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहा था. मामले का गहनता से जांच पड़ताल किया गया. जिसमें उसे फर्जी ढंग से दूसरे के नाम पर नौकरी करते पाया गया. सिटी एसपी […]
बहादुरपुर, दरभंगा : थाना क्षेत्र के बीएमपी 13 के एक जवान को फर्जीवाड़ा मामले में बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार जवान दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहा था. मामले का गहनता से जांच पड़ताल किया गया.
जिसमें उसे फर्जी ढंग से दूसरे के नाम पर नौकरी करते पाया गया. सिटी एसपी सह बीएमपी 13 के कमांडेंट हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने बताया कि मामले में मुंगेर जिला के हरहरा थाना क्षेत्र के वाहा चौकी गांव निवासी सुबोध पासवान के पुत्र धर्मेंद्र पासवान को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके विरुद्ध बहादुरपुर थाना में कांड संख्या 238/15 दर्ज किया गया था. प्राथमिकी के आधार पर फर्जीवाड़ा के इस मामले की जांच की गयी तो सत्यता सामने आयी और जवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि उक्त अभियुक्त के खिलाफ रोहतास जिला के दियारा थाना क्षेत्र केसरिया गांव निवासी स्व. रामजगी के पुत्र रामचंद्र राम के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
प्राथमिकी में उसपर दूसरे के नाम पर बीएमपी 13 में सिपाही के पद पर नौकरी करने का आरोप है. बीएमपी कमांडेंट श्री त्रिवेदी ने कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि बहाली के समय दौड़ व अन्य प्रक्रिया में दूसरे लड़के का हस्ताक्षर था. हस्ताक्षर पर उक्त अभियुक्त का हस्ताक्षर मिलान नहीं हो सका.
फर्जी ढंग से सिपाही के पद पर कार्यरत था. इसकी सूचना मिलने पर बहादुरपुर थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने उक्त आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.
बीएमपी 13 फर्जी ढंग से सिपाही के पद पर नौकरी क रने के मामले प्रकाश में आते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. इसको लेकर बीएमपी सहित अन्य क्षेत्रों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
उक्त मामले को लेकर पुलिस प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. सवाल उठता है कि किसी अन्य व्यक्ति द्वारा आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आया. आखिर पुलिस प्रशासन ने योगदान के समय ही सत्यता की जांच क्यों नहीं की?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement