29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस- बिहार बंद को ले छात्र संगठनों ने विवि में किया प्रदर्शन

मिथिला व संस्कृत विवि में किया कामकाज बाधितफोटो- 6 व 8परिचय- लनामिवि मुख्यालय पर प्रदर्शन करते कार्यकर्त्ता एवं नरगौना के मुख्य द्वार को बंद करते प्रदर्शनकारीदरभंगा : वामदलों के आह्वान पर बिहार बंद को लेकर मंगलवार को वामपंथी छात्र संगठनों आइसा, एआइएसएफ, एआइडीएसओ व एआइएसएफ (आर) ने लनामिवि एवं संस्कृत विवि मंे प्रदर्शन किया. इस […]

मिथिला व संस्कृत विवि में किया कामकाज बाधितफोटो- 6 व 8परिचय- लनामिवि मुख्यालय पर प्रदर्शन करते कार्यकर्त्ता एवं नरगौना के मुख्य द्वार को बंद करते प्रदर्शनकारीदरभंगा : वामदलों के आह्वान पर बिहार बंद को लेकर मंगलवार को वामपंथी छात्र संगठनों आइसा, एआइएसएफ, एआइडीएसओ व एआइएसएफ (आर) ने लनामिवि एवं संस्कृत विवि मंे प्रदर्शन किया. इस दौरान दोनों विश्वविद्यालयों में कामकाज बाधित रहा. लनामिवि के कुलसचिव डा. अजित कु मार सिंह ने बताया कि छात्र संगठनों के प्रदर्शन के कारण लगभग डेढ़ घंटे तक विवि में कामकाज बाधित रहा. प्रदर्शनकारियों के वापस जाने के उपरांत कामकाज सामान्य हो सका. वहीं संस्कृत विवि के कुलसचिव डा. सुरेश्वर झा ने भी प्रदर्शन के कारण विवि में कामकाज बाधित होने की बात कही. इस दौरान नरगौना परिसर के मुख्य गेट को बंद कराते हुए एआइडीएसओ के राज्य उपाध्यक्ष लाल कुमार की अध्यक्षता में सभा हुईं. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री का तानाशाही रवैया है. भूमि अधिग्रहण बिल से ग्रामीणों की जमीन छीन कर देसी-विदेशी पंूजीपतियों के हवाले करने की मंशा है. साथ ही विश्वविद्यालय, महाविद्यालय को पंूजीपति वर्ग को सौंपने के लिए नीति निर्माण किया जा रहा है. वहीं राज्य सरकार के शिक्षा एवं छात्र विरोधी नीति के खिलाफ, छात्र आंदोलन तेज करने की बात भी कही गयी. अन्य वक्ताओं में आइसा के जिला संयोजक संदीप कुमार चौधरी, फतह आलम, मयंक कुमार, अमित पासवान, राकेश कुमार, सुधीर गोविंद एआइएसएफ के जिला संयोजक रौशन कुमार, आनंद मोहन, चुन्नू ठाकुर, नवनीत कुमार चौधरी, एआइडीएसओ के अमित ठाकुर, श्रवण कुमार, ललित कु मार, हरेराम राज, सौरभ चौधरी, ठाकुर मिश्रा आदि प्रमुख थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें