21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

/ू/रईद जोड़…….ग्रामीण क्षेत्रों में ईद की धूम

फोटो-फारवार्डेड बेनीपुर : प्रखंड के विभिन्न गांव में आस्था व अकीदत के साथ ईद उल फितर की नमाज अदा की गयी. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक -दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकवाद दी. मसजिदों के इमामों ने नमाज के बाद अपने संबोधन में कहा कि ईद की पूरी-पूरी खुशियां उन्हें […]

फोटो-फारवार्डेड बेनीपुर : प्रखंड के विभिन्न गांव में आस्था व अकीदत के साथ ईद उल फितर की नमाज अदा की गयी. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक -दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकवाद दी. मसजिदों के इमामों ने नमाज के बाद अपने संबोधन में कहा कि ईद की पूरी-पूरी खुशियां उन्हें ही मिल रही होगी, जिन्होंने रमजानुल मुबारक के रोजों को सम्मान किया. इस अवसर पर हर आयु वर्ग की स्त्री-पुरुष, बच्चे अलग-अलग टोलियां बनाकर अपने सगे-संबंधियों के यहां मुबारकवाद देने के लिए आते-जाते देखे गये. इस दौरान बहेड़ा, आशापुर, बैगनी, बदरबन्ना, हनुमाननगर, नरहा, इब्राहीमपुर, कोठबन्ना, फरदाहा, शिवराम आदि गांवों में ईदगाह एवं मसजिदों में नमाज अदा किया गया तथा फकीरों के बीच अन्न, वस्त्र आदि का दान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें