Advertisement
एआइएसएफ ने किया प्रदर्शन
दरभंगा : एआइएसएफ लनामिवि इकाई की ओर से राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत बुधवार को विवि मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया. इससे पूर्व 25 सूत्री मांग पत्र के समर्थन में संघ कार्यालय से छात्रों का जत्था जुलूस की शक्ल में विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विवि मुख्यालय पहुंची. जुलूस का नेतृत्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सह […]
दरभंगा : एआइएसएफ लनामिवि इकाई की ओर से राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत बुधवार को विवि मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया. इससे पूर्व 25 सूत्री मांग पत्र के समर्थन में संघ कार्यालय से छात्रों का जत्था जुलूस की शक्ल में विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विवि मुख्यालय पहुंची. जुलूस का नेतृत्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सह विवि सचिव मृत्युंजय मृणाल ने किया. प्रदर्शन को देखते हुए विवि थाना की पुलिस भी मौके पर मुस्तैद रही.
विवि मुख्यालय पर विवि अध्यक्ष रुपक कुमार की अध्यक्षता में सभा को संबोधित करते हुए विवि सचिव श्री मृणाल ने विवि प्रशासन पर असमाजिक तत्वों के सहारे अराजकता फैलाने एवं पेंडिंग रिजल्ट के नाम पर छात्रों के साथ आर्थिक शोषण का आरोप लगाते हुए इस पर अविलंब रेाक लगाने की मांग की. राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि लाख डेढ़ लाख तक वेतन पाने वाले शिक्षकों को निजी टय़ूशन के बजाय 75 प्रतिशत वर्ग संचालन में सहयोग देना चाहिये तभी उच्च शिक्षा की स्थिति बेहतर हो सकती है.
राज्य कार्यकारिणी सदस्य विकास झा ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर में सीटों की मांग की. अध्यक्षीय संबोधन में दीपक कुमार ने बेगूसराय, समस्तीपुर व मधुबनी जिला मुख्यालय में विवि के उपकेंद्र की मांग करते हुए जीडी कॉलेज बेगूसराय में निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम की जांच सार्वजनिक करने की मांग की. अंत में धन्यवाद ज्ञापन के क्रम में समस्तीपुर जिला सचिव शंभु त्रिपाठी ने 5 अगस्त को राजभवन मार्च को सफल बनाने का आह्वान किया.
इस अवसर पर बेगूसराय जिला सचिव अनिल कुमार, किशोर कुमार, चुन्नू ठाकुर, वृदावन, नवनीत चौधरी, प्रकाश झा, प्रभाकर कुमार राय आदि उपस्थित रहे. विवि सचिव ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रोवीसी के आग्रह पर डीएसडब्ल्यू के साथ वात्र्ता हुई जिसमें वीसी से वात्र्ता के लिए तिथि तय करने की बात कही गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement