18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूपन से भी दिया जायेगा अनाज

समन्वय समिति की बैठक : जुलाई से ही होगी योजना की शुरुआत दरभंगा : डीएम कुमार रवि ने इंदिरा आवास के तहत प्रथम किस्त नहीं देने वाले बीडीओ के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया है. साथ ही जुलाई माह का अनाज कूपन के माध्यम से ही वितरण करने की बात कही है. […]

समन्वय समिति की बैठक : जुलाई से ही होगी योजना की शुरुआत
दरभंगा : डीएम कुमार रवि ने इंदिरा आवास के तहत प्रथम किस्त नहीं देने वाले बीडीओ के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया है. साथ ही जुलाई माह का अनाज कूपन के माध्यम से ही वितरण करने की बात कही है. वे मंगलवार को समाहरणालय के आम्बेदकर सभागार में आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक में बोल रहे थे.
बैठक में राजस्व की समीक्षा करते हुए डीएम ने वसूली अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया. वासहीन को बासगीत पर्चा वितरण करने की गति तेज करने तथा अभियान चलाकर पर्चाधारियों को दखल-कब्जा दिलाने की कार्रवाई की बात कही. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर राशन-किरासन कूपन बांट दिये जायें क्योंकि इस माह से अनाज का उठाव कूपन के माध्यम से ही किया जाना है. उन्होंने इंदिरा आवास योजना के तहत प्रथम किस्त नहीं देनेवाले बीडीओ के खिलाफ प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया.
साथ ही पेंशन वितरण के लिए प्रखंडों में तैयारी करने तथा 20 से 27 जुलाई तक समूचे जिले के सरकारी विद्यालयों में पोशाक, छात्रवृत्ति एवं साइकिल वितरण के लिए विशेष कैंप लगाने का निर्देश दिया. बैठक में उन्होंने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रम ‘बढ़ चला बिहार’ में जनभागीदारी कार्यक्रम के तहत प्रचार गाड़ी 15 जुलाई से प्रखंडों में पहुंचेगी.
समीक्षा के दौरान आरटीपीएस काउंटर का नियमित निरीक्षण एवं छापेमारी नहीं किये जाने पर नाराजगी जताते हुए प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी को नियमित रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने मिड डे मील योजना का निरीक्षण करने का भी निर्देश बीडीओ को दिया. बैठक में डीडीसी विवेकानन्द झा, एडीएम मो वशीर व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें