Advertisement
हादसे के विरोध में रोड जाम
सदर, दरभंगा : एनएच 57 पर जीवछघाट के निकट मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में बस की ठोकर से जनता उच्च विद्यालय जीवछघाट के वर्ग नौ की छात्र रानी खातून (14) बुरी तरह घायल हो गयी. रानी अपने गांव लोआम से चलकर स्कूल आ रही थी. दुर्घटना से गुस्साये उक्त स्कूल के छात्रों ने सड़क […]
सदर, दरभंगा : एनएच 57 पर जीवछघाट के निकट मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में बस की ठोकर से जनता उच्च विद्यालय जीवछघाट के वर्ग नौ की छात्र रानी खातून (14) बुरी तरह घायल हो गयी. रानी अपने गांव लोआम से चलकर स्कूल आ रही थी. दुर्घटना से गुस्साये उक्त स्कूल के छात्रों ने सड़क को जाम कर दिया.
आक्रोशित छात्रों ने जयमाता दी कंपनी के बस को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही कई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस छात्र को इलाज के लिए डीएमसीएच ले गयी. उग्र छात्रों को शांत कराने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा. हालांकि स्थानीय मुखिया पति के सहयोग से छात्र मान गये. इसके पश्चात सड़क यातायात चालू हो सका.
करीब एक घंटे से अधिक सड़क बाधित रहा. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सुबह करीब नौ बजे छात्र रानी खातून अपने गांव लोआम से चल कर जीवछघाट स्थित अपने स्कूल आ रही थी. इसी क्रम में जयमाता दी कंपनी के बस चालक ने लापरवाही से उसे ठोकर मार दी.
इस घटना में छात्र बुरी तरह घायल हो गयी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्कूली छात्र आक्रोशित हो गये. उन्होंने उग्र होकर सड़क पर उतर आये. इधर डीएमसीएच में भरर्ती घायल छात्र का डाक्टरों के द्वारा इलाजचल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement