दरभंगा : राजद खेमे में पूर्व विधान पार्षद के बयान बाजी को लेकर चर्चा जोरों पर है. राजद कार्यकर्त्ताओं का आरोप है कि परिषद चुनाव के दरम्यान पूर्व विधान पार्षद ने कार्यकर्त्ताओं को दरकिनार कर अपने बल बूते चुनाव लड़ने की भूल की. इसका परिणाम तो उन्हें भुगतना ही था. कार्यकर्त्ताओं और कई जिला पार्षदों का कहना है कि चुनाव के दौरान एक बार भी उन्हें नहीं पूछा गया. न ही किसी तरह की जिम्मेदारी दी गयी. ऐसे में कोई कैसे अपने से मदद करेगा. यह आरोप जिला परिषद सदस्यों ने पूर्व विधान पार्षद मिश्री लाल यादव पर लगाया है साथ ही यह भी कहा कि जनप्रतिनिधि मानसम्मान के भूखे हैं न कि रुपये पैसों के. उन्हें यह बात समझनी होगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री पर लगाये गये आरोपों को निराधार और बेबुनियाद बताते हुए महागठबंधन में शामिल कांग्रेस खेमे के जिप उपाध्यक्ष विनय कुमार झा ने कहा कि हमसे कब उन्होंने मदद मांगी और मैने मदद नहीं की यह तो बताएं.
BREAKING NEWS
मिश्री कर रहे गलत बयानबाजी
दरभंगा : राजद खेमे में पूर्व विधान पार्षद के बयान बाजी को लेकर चर्चा जोरों पर है. राजद कार्यकर्त्ताओं का आरोप है कि परिषद चुनाव के दरम्यान पूर्व विधान पार्षद ने कार्यकर्त्ताओं को दरकिनार कर अपने बल बूते चुनाव लड़ने की भूल की. इसका परिणाम तो उन्हें भुगतना ही था. कार्यकर्त्ताओं और कई जिला पार्षदों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement